बेमेतरा

मेडिकल वेस्ट के निस्तारण-सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल, संक्रमण फैलने का खतरा
22-Jul-2023 4:31 PM
मेडिकल वेस्ट के निस्तारण-सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल, संक्रमण फैलने का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जुलाई।
सौ बिस्तर जिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण एवं सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आलम यह है कि मेडिकल वेस्ट को नगर पालिका के डंपिंग यार्ड ग्राम पिपरभ_ा में भेजा जा रहा है, जबकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सिलतरा की एक कंपनी से अनुबंध किए जाने की बात कही जा रही है।

अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों को गंदगी के लिए बताया जिम्मेदार 
इसके तहत संबंधित कंपनी का वाहन सप्ताह में 3 दिन मेडिकल वेस्ट को लेने जिला अस्पताल व एमसीएच हॉस्पिटल पहुंचता है। बावजूद ग्राम पिपरभ_ा डंपिंग यार्ड में अस्पताल का मेडिकल वेस्ट मिलना खतरनाक है। ऐसी स्थिति में संक्रमण फैलने का खतरा है। अस्पताल प्रबंधन सेे मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस वाटर ग्रेस प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा सेे मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए अनुबंध किया गया है।

26 सफाई कर्मी नियुक्त, फिर भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं
जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए एक कंपनी से अनुबंध किया गया है। अनुबंध के तहत सफाई व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में 26 सफाई कर्मी नियुक्त हैं, जो अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखते हैं। बावजूद अस्पताल के प्रसाधन कक्षों में गंदगी से सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रबंधन की ओर से गंदगी के लिए मरीज व उनके परिजनों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। पुराना अस्पताल परिसर के प्रसाधन कक्ष से उठ रही बदबू से मरीज व उनके परिजन परेशान हो रहे हैं।

मरीजों ने सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल  
बैजलपुर निवासी लीलाबाई के अनुसार प्रसाधन कक्ष का गंदा पानी बाहर तक आता है। फिसलन होने के कारण गिरने का खतरा बना रहता है। परिजन राजेश जांगड़े ने बताया कि प्रसव वॉर्ड के पास बने प्रसाधन में सफाई की कमी है। कमोड के पास पानी से भरा हुआ है। बदबू के कारण प्रसाधन कक्ष में जाने से मरीजों व उनके परिजन कतरा रहे हैं। मरीज के साथ आए परिजनों ने कहा कि जब से अस्पताल में मरीज भर्ती हैं, इसी तरह की स्थिति बनी हुई है।

पालिका डंपिंग यार्ड में मेडिकल वेस्ट को कर रहे अनलोड 
पालिका प्रशासन द्वारा रोजाना जिला अस्पताल के जनरल वेस्ट को इकठ्ठा पिपरभठ्ठा डंपिंग यार्ड में अनलोड किया जाता है। पिपरभ_ा डंपिंग यार्ड में मेडिकल वेस्ट का पाया जाना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को साफ दर्शाता है। यहां अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मियों के द्वारा मेडिकल वेस्ट को पालिका के वाहन में डाल दिया जाता है, नतीजतन पालिका में सफाई कर्मी मेडिकल वेस्ट को पिपरभ_ा डंपिंग यार्ड में अनलोड कर रहे हैं।

खरीद कर पानी पीने या घर से लाने को मजबूर मरीज 
भर्ती मरीज व उनके परिजनों के पेयजल की आपूर्ति के लिए अस्पताल परिसर में आरओ मशीन लगाई गई हैं। अव्यवस्था का आलम यह कि मरीजों को आरओ मशीन से पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है। परिजन राजेश कुमार ने बताया कि आरओ मशीन से पानी नहीं निकलने के कारण घर से पानी लाना पड़ रहा है या खरीदकर पीना पड़ रहा है। मरीजों की इस परेशानी को भी अनदेखा किया जा रहा है।

सीएसडीएच डॉ. चुरामन ने कहा कि मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सिलतरा की एक कंपनी से अनुबंध है।मेडिकल वेस्ट को पालिका के डंपिंग यार्ड में पाया जाना गंभीर है। सफाई कर्मियों को पालिका के वाहन में मेडिकल वेस्ट नहीं डालने की सख्त हिदायत दी जाएगी, वहीं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news