बेमेतरा

उद्घाटन के माह के भीतर भक्त माता कर्मा की मूर्ति खंडित, साहू समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
22-Jul-2023 4:38 PM
उद्घाटन के माह के भीतर भक्त माता कर्मा की मूर्ति खंडित, साहू समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जुलाई।
शहर के सिंघौरी वार्ड में 10 लाख की लागत से नवनिर्मित भक्त माता कर्मा चौक में माता की मूर्ति खंडित होने से सर्व समाज में नाराजगी है। मूर्ति खंडित होने के मामले में घटिया निर्माण या असामाजिक तत्वों की हरकत को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि माह भर पूर्व प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्मित चौक का लोकार्पण किया था।

माता के मूर्ति का बाया हाथ खंडित हो गया है इसकी जानकारी पुजारी में बुधवार रात करीब 7 बजे सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू को दी। मूर्ति खंडित होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। इस घटना के बाद एक ओर जहां साहू समाज में आक्रोश है, वही निर्माण एजेंसी नगर पालिका बचाव की मुद्रा में है।

पालिका प्रशासन ने कोतवाली में दर्ज कराई अपनी शिकायत 
घटना की जानकारी मिलने पर पालिका प्रशासन की ओर से बुधवार रात्रि करीब 10 बजे सिटी कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की मूर्ति को खंडित किया गया है मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है, जबकि इसके विपरीत साहू समाज घटिया निर्माण के मामले को प्रमुखता से उठा रहा है। दुर्ग से फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई है, जिसमें अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

दोषी पर तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन 
मूर्ति खंडित होने की घटना से नाराज साहू समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर अनिल बाजपाई को ज्ञापन सौपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहे। जिसमे निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को निलंबित करने वाले ठेकेदार पर एफआईआर व माता कर्मा की नई मूर्ति की स्थापना की मांग की गई है। प्रकरण में सप्ताह भर के भीतर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में साहू समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों की हरकत 
नपाअध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू के अनुसार प्रथम दृष्टया माता कर्मा की मूर्ति के बाएं हाथ को असामाजिक तत्व द्वारा खंडित किया जाना प्रतीत हो रहा है। कार्रवाई को लेकर सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं इसके अलावा गुणवत्ता का मामला सामने आने पर संबंधित ठेकेदार व अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है इसमें दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news