रायपुर

बच्चों ने बैनर-पोस्टर बनाकर यातायात के नियमों को जाना
22-Jul-2023 7:10 PM
बच्चों ने बैनर-पोस्टर बनाकर यातायात के नियमों को जाना

रायपुर, 22 जुलाई। अर्पिता चिल्ड्रेन पब्लिक हाई स्कूल न्यू राजेंद्र नगर उरला में मां वीणा वाणी सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को कक्षा छठवीं से आठवीं के बच्चों को यातायात प्रशिक्षक टीके भोई ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही शिक्षक और विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने शपथ दिलाई गई।

वाहन  चलाते समय हेलमेट लगाकर चले। ड्राइविंग करते समय  इधर-उधर देखना मोबाइल पर बात करना आपके लिए घातक हो सकता है। दुर्घटना में किसी की मृत्यु होती है तो उसका जीवन तो समाप्त होता ही है उसके पीछे आपके परिवार का भी जीवन बर्बाद हो जाता है। आप हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें आप अगर यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो एक सशक्त समाज का निर्माण करते है।

तथा विद्यालय में यातायात स्लोगन प्रतियोगिता एवं यातायात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 80 बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान हर्षिका साहू कक्षा नवमी द्वितीय स्थान दीपमाला साव कक्षा नवमी एवं तृतीय स्थान को भुनेश्वरी डेहरे कक्षा सातवीं ने प्राप्त किया एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जतिन निषाद कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी बच्चों को संतावना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीतू सिन्हा उपप्राचार्या सुश्री पिंकी साहू शिक्षिका पुष्पा निषाद , लक्ष्नी बंदे रश्मि मनहर, रामकुमारी उईके ,आरती यादव ,सोनी वर्मा टोनेश्वरी डेडसेना ,देवकी बाई साहू, मां वीणा वाणी सेवा समिति की अध्यक्ष नीता विश्वकर्मा, मनीष शर्मा मनोरमा देवी ,शुभम विश्वकर्मा राधेश्याम यादव एवं यातायात रीडर मुकेश वर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news