रायपुर

शिवधाम में चितले बाबा का जनमोत्सव 25 को, 23 को आएंगे
22-Jul-2023 7:12 PM
शिवधाम में चितले बाबा का जनमोत्सव 25 को, 23 को आएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। श्री शिरडी वाले साईं बाबा के परम भक्त संत गुलाब बाबा के शिष्य संत चितले बाबा का जन्मोत्सव 25 जुलाई को शिवधाम तुलसी (पाटन) में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा। भोलेनाथ का पवित्र व प्रिय मास सावन में चितले बाबा का शुभागमन 23 जुलाई को शिवधाम में हो रहा है। यहां यह बताना जरूरी है कि अमलेश्वर, मोतीपुर, झीट होते हुए ग्राम तुलसी (पाटन) स्थित शिवधाम पहुंचा जा सकता है। खारुन नदी के किनारे यह बेहद सुरम्य व शांत क्षेत्र है।

शिवधाम परिसर में गुरु अघोरेश्वर राम व अघोरेश्वरी मां काली के साथ ही अघोरेश्वर भोलेनाथ का विशाल शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठित है। इस शिवलोक में संत चितले बाबा के जन्मोत्सव पर 25 जुलाई को प्रात: महादेव का अभिषेक व पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात चितले बाबा का जन्मोत्सव का श्रीगणेश होगा। इस दौरान सत्संग तथा भजन का कार्यक्रम होगा। दोपहर भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि संत चितले बाबा पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसे संत हैं जो गणित व भौतिक शास्त्र में एमएससी हैं। कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर के क्षेत्र में कई पदवियां हासिल की है। उन्होंने साइंटिस्ट का भी काम किया है।

भगवान श्रीकृष्ण स्वरूप सिद्धेश्वर संत गुलाब बाबा ने ही चितले बाबा को सीधे संत बनाया था। उनका नामकरण गुलाब बाबा ने किया था। सिद्ध पुरुष चितले बाबा जप, तप व ध्यान जैसा कर्मकांड पूरी जिन्दगी में कभी नहीं किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news