रायपुर

आज शब्दों का बदल रहा है अर्थ, शब्द कुछ और क्रिया कुछ और, हमें संभलना होगा-शुभंकरा श्रीजी
22-Jul-2023 7:14 PM
आज शब्दों का बदल रहा है अर्थ, शब्द कुछ और क्रिया कुछ और, हमें संभलना होगा-शुभंकरा श्रीजी

विचक्षण विद्यापीठ के बच्चे पहुंचे दादाबाड़ी, लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी प्रांगण में चल रहे मनोहरमय चातुर्मासिक प्रवचन श्रृंखला में शनिवार को नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि आप जैसे जैसे वर्षों में पीछे चलते जाएंगे तो आपको उस समय के खानपान में एक अलग ही क्वालिटी देखने को मिलेगी। आप जितना पीछे जाएंगे क्वालिटी उतनी ही बढ़ती जाएगी और आज हम जितना आगे बढ़ रहे हैं खाने की क्वालिटी उतनी ही गिरती जा रही है। अब शायद ही ऐसा कोई खाद्य पदार्थ बचा हो जिसमें कि मिलावट ना होता हो।

पहले के लोग बहुत ही लंबा जीवन जीते थे क्योंकि उस समय उन्हें सब ओरिजिनल खाने पीने की चीजें मिलती थी और वे सारी चीजें खाते थे। आज तो जितने माथे उतने चमके मतलब घर में जितने लोग उतनी ही अलग उनकी चॉइस सब लोग आज अपने पसंद का खाना अपनी मनपसंद की सब्जी ही खाते हैं।

किचन का मतलब ही कीच-कीच होता है और रसोईघर का मतलब रस से भरपूर है। आज सुबह के नाश्ते को लोग ब्रेकफास्ट कहते हैं। इसमें ब्रेक का मतलब होता है तोडऩा और फास्ट का मतलब होता है उपवास, आप शब्दों को देखेंगे तो आप अपने रात का उपवास तोड़ रहे हो। नाश्ता कर रहे हो सुबह 10-11 बजे और कह रहे हो ब्रेकफास्ट। शब्द का अर्थ कुछ और है और क्रिया कुछ और ही है।

प्रसन्नता के साथ भोजन करें ग्रहण

साध्वीजी कहती है कि आपको आसक्ति के साथ भोजन नहीं करना है प्रसन्नता के साथ आहार ग्रहण करना है। उतना ही भोजन करो जितना आपके शरीर के अंगों के लिए सुपाच्य हो। आज आप अन्नपूर्णा देवी का अपमान करोगे खाना नहीं खाओगे, खाना खाने में विकल्प चुनोगे, परोसा हुआ खाना नहीं खाओगे तो उसका प्रभाव शत प्रतिशत आपके शरीर में पड़ेगा।

विचक्षण विद्यापीठ स्कूल के बच्चें पहुंचे दादाबाड़ी

आज वर्धमान नगर स्थित राजेंद्रनगर के विचक्षण जैन विद्यापीठ के 120 बच्चे धर्मनाथ जिनालय दादाबाड़ी पहुंचे। मनोहरमय चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कोचर और महासचिव श्री नवीन भंसाली ने बताया कि साध्वी वृंद के दर्शन वंदन के लिए आज यह बच्चे दादाबाड़ी पहुंचे। मनोहरमय चातुर्मास समिति और श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उनका अभूतपूर्व अभिनंदन कर भोजन व्यवस्था प्रदान की गई। साथ ही  शानदार उपहार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news