महासमुन्द

खल्लारी विस क्षेत्र को अनुपूरक बजट में मिले कई विकास कार्य
22-Jul-2023 7:44 PM
खल्लारी विस क्षेत्र को अनुपूरक बजट में मिले कई विकास कार्य

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हुई थी घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 22 जुलाई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हुई घोषणाओं की अनुपूरक बजट में स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता का माहौल है और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आए।

ज्ञात हो कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जनता का हाल-चाल जानने के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। तब खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विभिन्न ने मांगे अपने संसदीय सचिव व लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव के समक्ष रखी तथा मुख्यमंत्री जी से उक्त मांगों को पूरा कराने का निवेदन किया।

जिस पर संसदीय सचिव श्री यादव ने एक मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जनता की जिन मांगों को रखा था उस पर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल मंच से ही घोषणा कर दी थी और अनुपूरक बजट में उक्त मांगों की स्वीकृति मिली है जिसके चलते खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है।

संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों के चलते अनुपूरक बजट के अंतर्गत स्वीकृत हुए कार्यों में मुख्य रूप से- 1. कोमाखान मे शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति, 2. शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा मे ओपन स्टेडियम की स्वीकृति राशि 134.64 लाख, 3 मोहंदा से भुरकोनी मार्ग लंबाई 06.00 कि.मी राशि :- 1500.00 लाख, 4   सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बागबाहरा 30 बिस्तर से 50 बिस्तर मे उन्नयन, 5   उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे उन्नयन,    उप स्वास्थ्य केन्द्र घोच को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में उन्नयन, 7   प्राथमिक शाला फुटगुना, वि.ख. बागबाहरा का पूर्व माध्यमिक शाला मे उन्नयन 8   शास. पूर्व मा.शा. म. क. बाहरा का हाईस्कूल मे उन्नयन, 9   आई.टी.आई बागबाहरा मे 02 नवीन विषय :- इलेक्ट्रिशियन एवं फिटर की स्वीकृति मिली है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news