महासमुन्द

राजीव युवा मितान क्लब ने रोपे 135 पौधे
23-Jul-2023 2:39 PM
राजीव युवा मितान क्लब ने रोपे 135 पौधे

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 23 जुलाई।
  राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक संदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अंकित बागबाहरा ने खल्लारी विधानसभा के पंचायत भालुचुवा के ग्राम पडक़ीपाली में छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक अंतर्गत खेलकूद का बरसते पानी होने के बाद भी रंगारंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यहां विधिवत पूजा अर्चना करने पश्चात राज्य गीत गाया गया व वृक्षारोपण की औपचारिक शुरुआत की गई । इस पंचायत में कुल 135 से ज्यादा पौधे रोपे जाने का प्रण लिया गया, साथ ही पिछले बार के तरह इस बार भी महासमुंद जिले का नाम जोन व प्रदेश में ऊंचा करने की शुभकामनाएं दी । 

अंकित ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते कहा कि पहले 14 और अब कुल 16 जमीन से जुड़े हुए खेलों की शुरुआत की गई है और विलुप्त होती हुई छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पुनर्जीवित करने में छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । सबसे महत्वपूर्ण इसमें जन्म से मृत्यु तक के तीन वर्गों में खेल कूद हो रहे है जिसमें पूरे गाँव के सियान,किसान,महिलाएं,माताएं और बच्चे बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच- अंजोर सिंह ध्रुव उप सरपंच- भागीरथी चन्द्राकर,सचिव- डालेश्वर पटेल,अध्यक्ष- किशन निर्मलकर,उपाध्यक्ष- पुरूषोत्तम निर्मलकर,सह सचिव- शैलेंद्र श्रीवास,शिक्षिका- केशररानी मानिकपुरी,ग्राम वरिष्ठ- भूषण चन्द्राकर संतराम नायक, नरसींग यादव, जीवराखन निर्मलकर, छोटूराम धीवर पूरन लाल निर्मलकर, पवन निर्मलकर, मनोज वर्मा, लेखराम श्रीवास, अवध बघेल, डगेश्वर निर्मलकर, कुंजबिहारी यादव, शंकर नायक, राजकुमार ध्रुव, सविता ध्रुव अनिल ध्रुव, अवध सेन, सागर चन्द्राकर, भूषण निर्मलकर, यशवंत नायक, सुरेश यादव, विक्रम यादव धनीराम निर्मलकर, रूखमेश नायक, पुन्नी बाई साहू राजिम नायक, राधिका बघेल, जानकी बघेल, शकुन चन्द्राकर, गोदावरी चन्द्राकर, दुलारी चन्द्राकर, निर्मला चन्द्राकर, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news