महासमुन्द

बागबाहरा अनुविभाग में बी वन का पठन-पाठन
23-Jul-2023 3:30 PM
बागबाहरा अनुविभाग में  बी वन का पठन-पाठन

शिविर में 71 आय जाति के प्रकरण निराकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
शासन के निर्देशानुसार राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शुक्रवार को अनुविभाग बागबाहरा अंतर्गत तहसील बागबाहरा में पटवारी हल्का अरण्ड कलमीदादर,कसहीबाहरा एवं तथा तहसील कोमाखान में पटवारी हल्का गांजर चिंगरिया एवं भोथा में बी.01 का पठन पाठन का कार्य  किया गया। आम लोगों से राजस्व संबंधी समस्याओं व आवेदनों को सुनकर त्वरित निराकृत होने वाले समस्याओं का निराकरण करते हुए हल्कों की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर के संबंध में नायब तहसीलदार शशि नर्मदा ने बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं बी.01 के पठन.पाठन के लिए इस शिविर का आयोजन सभी हल्का मुख्यालय के ग्राम पचांयतों में तिथिवार 21 जुलाई 2023 से 02 अगस्त 2023 तक होना है। जिसकी मुनादी ग्राम पंचायतों में हल्का पटवारी द्वारा ग्राम कोटवारों से कराया जा रहा है। कल आयोजित शिविर में हल्का पटवारियों के द्वारा आय.जाति एवं निवास प्रमाण पत्र से संबंधित कुल 71 प्रपत्रों का त्वरित निराकरण करते हुए फौती नामान्तरण के 23 आवेदनों को ऑनलाईन इ.कोर्ट में माध्यम से निराकृत करने की जानकारी आवेदकों को देते हुए आवेदन को उच्च कार्यालय के लिए संकलित किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news