बेमेतरा

पुलिस का स्पेशल अफसर बनकर अवैध वसूली, नाबालिग सहित तीन आरोपी पकड़ाए, एक फरार
23-Jul-2023 5:12 PM
पुलिस का स्पेशल अफसर बनकर अवैध वसूली,  नाबालिग सहित तीन आरोपी पकड़ाए, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 जुलाई। नवागढ़ क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर अलग- अलग गांव के लोगों को गांजा बेचने व अन्य वारदात में फंसाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले नाबालिग सहित तीन  आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ धारा 384,419,170,34 भादवि के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। सभी को जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

पुलिस के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ामोड़ निवासी पुनईराम साहू ने थाना में लिखित शिकायत ंकी थी कि आरोपी मनीष वर्मा, डिकेश्वर राय एवं अपने अन्य साथियों के साथ 5 प्रार्थी के घर में आया था। तब आरोपियो के द्वारा स्वयं को पुलिस का स्पेशल टीम का अधिकारी बताकर उसके सामने गांजा का दो तीन पुडिय़ा रखकर कोरा कागज में अंगूठा लगवाकर धमकाया गया था। प्रार्थी से नगद 25 हजार रूपये की मांग की। प्रार्थी ने अपने पास रकम नहीं होने और आने वाले दो तीन दिन बाद में उनको आने की बात कहा गया था। सात जुलाई को मनीष वर्मा व उसके साथी उसके घर आकर उससे 5000 रूपये लेकर गये थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नवागढ थाना में सभी के खिलाफ धारा 384, 419, 170,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मनीष वर्मा से पूछताछ करने पर मनीष ने कबूल किया कि बीते 5 जुलाई को पुनईराम साहू के घर स्वयं व उसके साथी स्पेशल पुलिस अधिकारी बनकर गये थे और उसे केस में फंसाने की धमकी देकर लौटे थे फिर उसके यहां जाकर 7 जुलाई को पुनईराम से 5000 रूपये लिया था। 

इसी तरह उसके व उसके साथियों द्वारा 3 जुलाई को ग्राम ढनढनी के संजय सिंह से 5000 रूपये लिया गया था एवं इसी माह नवागढ़ के संतोष सिन्हा से 3000 रूपये वसूल किया गया था। वसूले गये सभी रकम को स्वयं व अपने दोस्तो के साथ मिलकर खाने पीने में खर्च कर दिया । 

आरोपी मनीष वर्मा के साथ डिकेश्वर राय, संजू राम कुर्रे, एक अन्य एवं एक नाबालिग को शामिल होना बताया गया । साथ वारदात में अपने कार का उपयोग करना बताया जिसे पुलिस ने उसके निशानदेही पर जब्त किया है। 

प्रकरण में एक अन्य आरोपी शारीरिक रूप से विकलांग होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ होने पर धारा 41ए जा.फौ. की नोटिस तामिल किया गया। प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

हाथ आये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news