महासमुन्द

गाड़ाघाट स्कूल में समस्याओं का अंबार
23-Jul-2023 5:32 PM
गाड़ाघाट स्कूल में समस्याओं का अंबार

महासमुंद, 23 जुलाई। बागबाहरा क्षेत्र स्थित ग्राम गाड़ाघाट में प्राशमिक शाला में पढ़ रहे बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के जर्जर बिल्डिंग के नीचे बैठ कर बच्चे पढ़ाई करते हैं। 

उक्त भवन के छत से बारिश का पानी भी क्लास रूम में टपकता है। इससे बच्चों  की बैठक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। स्कूल परिसर का बाउंड्री वॉल भी जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी गिर सकता है। स्कूल के किचन शेड पर न ही लाइट की व्यवस्था है और न ही गैस सिलेंडर की। किचन का शेड भी काफी जर्जर हालत में है। स्कूल परिसर में एक सूखा कुंआ है, जो बारिश में भर जाता है। स्कूल के बच्चे इस कुले कुएंके आसपास ही खेलते हैं। एक बोर भी इस स्कूल में है जो काफी दिनों से बंद पड़ा है। बच्चे घरों से बोतल में पानी लाकर पीते हैं। यहां तक पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल का शौचालय भी बेकार पड़ा है। 
बच्चे लघु शंका आदि के लिए स्कूल के पीछे दीवार का सहारा लेते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news