कोण्डागांव

41वीं वाहिनी ‘ब’ समवाय सीओबी काकोड़ी के पदाधिकारियों ने रौपे पौधे
23-Jul-2023 9:05 PM
41वीं वाहिनी ‘ब’ समवाय सीओबी काकोड़ी के पदाधिकारियों ने रौपे पौधे

कोंडागांव, 23 जुलाई। भारत सरकार के वृक्षारोपण अभियान के तहत नरेंद्र कुमार सेनानी 41वीं वाहिनी,भा.ति.सी.पु. बल के निर्देशानुसार ‘ब’ समवाय सीओबी काकोड़ी जिला कोंडागांव के पदाधिकारियों ने कोकोड़ी के ग्रामवासियों, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोकोड़ी के प्राचार्य उमेश कुमार मंडावी, अध्यापक, उप सरपंच गोकुल सेठिया एवं स्कूल के छात्रों के साथ स्कूल मैदान में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया एवं वृक्षारोपण किया।

 पदाधिकारियों ने बताया कि मनुष्य के साथ-साथ पक्षी और जानवर भी पेड़ों पर निर्भर रहते हैं,पौधे हमें न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड जैसे अन्य हानिकारक गैसों को अपने अंदर अवशोषित भी करते हैं,पेड़ों की वजह से हमारे आसपास की हवा शुद्ध और ताजी रहती है जो कि मनुष्य जीवन के लिए बहुत उपयोगी है एवं पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे वातावरण स्वच्छ रहता है।

अंत में सी.ओ.बी.कमांडर ने सभी ग्राम वासियों एवं अध्यापकगणों को वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को लगाए गए  पौधों की देखरेख एवं पानी डालने के लिए प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news