कोण्डागांव

छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर सुधारने पर जोर
23-Jul-2023 9:06 PM
छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर सुधारने पर जोर

डीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 जुलाई।
जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव मधुलिका तिवारी द्वारा विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी माध्यम तहसील पारा एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल तहसील पारा के सभी शिक्षकों की एक बैठक रखी गई, जिसमें इस वर्ष बोर्ड परीक्षा हेतु शाला स्तर पर कार्य योजना बनाकर बच्चों को राज्य स्तर पर टॉपर की सूची में शामिल करवाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।

 संस्था के प्राचार्य को अनुपयोगी सामग्री के अपलेखन हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया एवं संस्था की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु कहां गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव मे निरीक्षण के समय कक्षा ग्यारहवीं मे रसायन विषय की पढ़ाई चल रही थी जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं अम्ल- क्षार का टॉपिक छात्राओं को समझाया गया एवं प्रश्न-उत्तर पूछे गए। 

निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्या जसविंदर कौर भावुक हो गई एवं जिला शिक्षा अधिकारी को गले लगा लिया। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य को 40 वर्ष सफल सेवा उपरांत इस माह 31 तारीख को सेवानिवृत्ति पर उनके कार्यकाल हेतु बधाई दिया गया। संस्था के सभी शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु प्रेरित किया गया।निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा कवल साय मरकाम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news