बेमेतरा

बावामोहतरा में छात्राओं को महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में दी गई जानकारी
24-Jul-2023 2:35 PM
बावामोहतरा में छात्राओं को महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में दी गई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 जुलाई। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाबामोहतरा में पुलिस विभाग की ओर से शासकीय हाई स्कूल बाबामोहतरा में अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई।

हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुड टच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव के लिए महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।

बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया । नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चों को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल बाबामोहतरा के शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news