रायपुर

डीए,एचआरए के लिए सितंबर तक इंतजार करना होगा
24-Jul-2023 2:44 PM
डीए,एचआरए के लिए सितंबर  तक इंतजार करना होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई।
राज्य के पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों को 1 अगस्त को मिलने वाले वेतन के साथ 4 फीसदी डीए और 9 फीसदी एच आर ए नहीं मिलेगा। इसी तरह से संविदा कर्मियों, पंचायत कर्मियों को भी इंतजार करना होगा।

बीते शुक्रवार को अनुपूरक बजट में दोनों मदों को पारित किया लेकिन शनिवार, रविवार को अवकाश के कारण आदेश नहीं हो पाया। अगस्त के वेतन के साथ केवल पूर्व में स्वीकृत 5त्न डीए ही मिलेगा । प्रशासन ने एक आईपीएस  को अनिवार्य सेवानिवृत्त या आदेश के लिए तो शुक्रवार देर रात तक तो मंत्रालय में काम किया लेकिन पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों के वित्तीय बेनिफिट के लिए यह तत्परता नहीं दिखाई ।

बहरहाल सभी विभागों ने बिना डीए,एचआरए शामिल किए जुलाई का पे-बिल जमा कर दिया है । कर्मचारी संगठनों के वाट्सएप पर बताया जा रहा है कि अब ये नए वित्तीय लाभ अगस्त के वेतन से ही मिलेंगे। जुलाई में तो नहीं मिलेगा, क्योंकि जुलाई की पे-बिल बन चुका है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news