रायपुर

अगस्त में 8 दिन बैंक बंद
24-Jul-2023 2:46 PM
अगस्त में 8 दिन बैंक बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई।
अगस्त में छुट्टियों की भरमार है। अगस्त में 14 दिन सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में 8 दिन बंद रहेंगे । इससे ग्राहकों के ब्रांच से जुड़े काम निपटाने में परेशानी हो सकती है क्योंकि बैंक कम दिन खुलेंगे।  इन 14 दिनों की छुट्टियों में 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है। हालांकि, ग्राहक ऑनलाइन सर्विस जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के अलावा गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसी सर्विस का फायदा उठा सकते है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी मासिक  छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अगस्त में  14 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त महीने में 4 रविवार हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टियां हैं। यानी, पूरे देश में ये 6 छुट्टियां तय हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां देश भर के बैंकों पर लागू होंगी, जबकि कुछ राज्यों और एरिया में लागू होंगी। बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। इनमें से कुछ बैंक छुट्टियां राज्यों की होती है और नेशनल छुट्टियों के दौरान देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

6 अगस्त - रविवार
12 अगस्त - दूसरा शनिवार 13 अगस्त  - रविवार
15 अगस्त  - स्वतंत्रता दिवस 
20 अगस्त  - रविवार 26 अगस्त- चौथा शनिवार
27 अगस्त  - रविवार 
30 अगस्त - रक्षा बंधन
31  - रक्षा बंधन / नारायण गुरु जयंती /

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news