महासमुन्द

अवैध शराब बिक्री व परिवहन, 4 गिरफ्तार
24-Jul-2023 3:37 PM
अवैध शराब बिक्री व परिवहन, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जुलाई।
महासमुंद जिले के 3 थानों में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन 3 प्रकरणों में लगभग 75 लीटर अवैध शराब बरामद हुए हैं। यह सायबर सेल, थाना पटेवा, पिथौरा एवं चौकी भंवरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। 

मुखबिर ने चौकी भंवरपुर में 22 जुलाई को सूचना दी कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से ग्राम दलदली की ओर अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब परिवहन करने वाले हंै। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम चौकी भंवरपुर की टीम के साथ ग्राम दलदली पानी टंकी के पास पहुंची और घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों को पकड़ा। आरोपियों में मनबोध यादव उम्र 38 वर्ष और चेतन जगत उम्र 25 वर्ष दोनों साकिन लिमदरहा शामिल हैं। 

दोनों के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 50 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 5 हजार रुपए बरामद हुआ है। पुलिस ने शराब परिवहन के दौरान प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल 35 हजार रुपए को भी जब्त किया है। 

दूसरे मामले में थाना पिथौरा पुलिस को मुखबिर से 22 जुलाई को सूचना मिली कि ग्राम कसहीबाहरा एनएच 53 रोड किनारे स्थित यादव ढाबा में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना पिथौरा की टीम मौकेपर पहुंची और एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम टीकेश्वर यादव उम्र 43 वर्ष साकिन कसहीबाहरा बताया है। ढाबे की तलाशी लेने पर जरीकेन में भरा हुआ लगभग 05 लीटर देशी महुआ शराब, 11 पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की एवं 09 पौवा देशी शराब कुल 8 लीटर 600 एमएल अवैध शराब कीमती 3040 रुपए बरामद हुआ। 

तीसरे मामले में थाना पटेवा पुलिस को मुखबिर से 22 जुलाई को सूचना मिली कि ग्राम पचरी पटेवा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। 
सायबर सेल की टीम के साथ थाना पटेवा थानापुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पकड़ा। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम कुमार मन्नाडे उम्र 55 वर्ष साकिन ग्राम पचरी बताया। आरोपी की दुकान से पुलिस ने 63 पौवा देशी शराब प्लेन व 05 पौवा गोवा विस्की शराब, 05 लीटर देशी महुवा शराब कुल 17.240 एमएल शराब की कीमती 7960 रुपए बराद किया है। तीनों आरोपियों के विरुध्द संबंधित थानों में अपराध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news