महासमुन्द

बंद कमरे से युवक-युवती को पुलिस ने पकड़ा
24-Jul-2023 3:38 PM
बंद कमरे से युवक-युवती को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जुलाई।
महासमुंद में हाउसिंग बोर्ड के ईडब्ल्यूएस अपार्टमेंट नंबर 12 के एक कमरे से कोतवाली पुलिस ने एक युवक व युवती को पकड़ा है। युवती को उनके परिजनों के सुपूर्द कर युवक को थाने में पूछताछ हेतु बिठाया गया है। वहीं मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। 

मालूम हो कि इससे पहले भी हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिलती रही है। बीते 14 मई को भी कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड में बने मकानों में मकान मालिक ऐसे लोगों को किराए में दे रहे हैं, जिनकी जानकारी भी उनके पास नहीं है। वहीं किराए में रहने वाले लोगों को आसपास रह रहे परिवारों से भी कोई मतलब नहीं है। 

उक्त सूचना पर कोतवाली की टीम पहुंची थी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निलेश ठाकुर ने बताया कि सूचना पर जब कॉलोनी पहुंचे तो पता चला कि उक्त अपार्टमेंट में एक युवती किराए से रहती है और पढ़ाई करती है। उसके कमरे से से एक युवक मिला है जो स्थानीय निवासी है। उसे पूछताछ के लिए बिठाकर रखा गया है। 

कोतवाली प्रभारी ने युवती के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया है। पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि किराएदार की सूची थाने में जरूर जमा करें। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने ऐसे संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए शहर सहित जिले के सभी मकान मालिकों से अपील की है कि किराएदारों की सूची संबंधी प्रपत्र भरकर थाना में जमा कराएं। जमा नहीं करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news