महासमुन्द

आत्मानंद स्कूल में अभ्यर्थियों का दस्तावेजी सत्यापन व कांउसलिंग उपरांत पदांकन 26 व 27 को
24-Jul-2023 4:06 PM
आत्मानंद स्कूल में अभ्यर्थियों का दस्तावेजी सत्यापन व कांउसलिंग उपरांत पदांकन 26 व 27 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जुलाई। महासमुंद जिले के 07 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 05 पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती 2023.24 हेतु विज्ञापन कुल 48 पद एवं 144 पद जारी किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में टॉप-10 अभ्यर्थियां में से उक्त दोनों विज्ञापन में कुल 192 पदों में से 191 पदों, सेजेस बसना में व्याख्याता अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम को छोडक़र. शासन से नियुक्ति के कारण के लिये 30 जून 2023 को प्रात: 10.30 बजे स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श हिन्दी माध्यम विद्यालय महासमुंद को दस्तावेजी सत्यापन में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के माध्यम से पदांकन आदेश जारी किया गया।

द्वितीय चरण में अग्रिम टॉप.20 ;मेरिट सूची क्रमांक 11 से 30 तक अभ्यर्थियों में से पदांकन व कार्यभार ग्रहण उपरांत शेष रिक्त पदों पर मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को 12 व 13 जुलाई 2023 को दस्तावेजी सत्यापन व उसी दिन कांउसलिंग कर पदांकन आदेश जारी किया गया।

तृतीय चरण में टॉप .50 अभ्यर्थी, कम अभ्यर्थियों की उपस्थिति के कारण, पुन: पुराने अभ्यर्थियों को एक अवसर देते हुए मेरिट सूची क्रमांक 01 से 50 तक 26 जुलाई बुधवार को सभी विद्यालय में रिक्त समस्त व्याख्याता पदों पर और 27 जुलाई गुरूवार 2023 को समस्त शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक,सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल पदों पर प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श हिन्दी माध्यम विद्यालय महासमुंद को सत्यापन, कांउसलिंग, पदांकन आदेश जारी किया जायेगा।

मेरिट सूची अनुसार टॉप .50 ;मेरिट सूची क्रमांक 01 से 50 तक अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट में देखा जा सकता है। इस टॉप.50 अभ्यर्थियों की सूची में जिन अभ्यर्थियों का पदांकन जिले के किसी भी सेजेस विद्यालय में हो चुका है और वह अन्य सेजेस में जाने के इच्छुक नहीं हैं, उन्हें 26 अथवा 27 जुलाई 2023 को आने की आवश्यकता नहीं है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news