बेमेतरा

रोजगार मूलक गतिविधियों का अवलोकन कर युवाओं को दिए टिप्स
24-Jul-2023 4:23 PM
रोजगार मूलक गतिविधियों का अवलोकन कर युवाओं को दिए टिप्स

बेमेतरा, 24 जुलाई। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिले के ग्राम साकरा में पहुंचकर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) अंतर्गत रोजगार मुल्क स्थापित उद्यम में स्टेशनरी, प्रिंट यूनिट में रोजगार मूलक गतिविधियों की जानकारी ली। युवा विकास समिति ग्राम सकरा के युवक-युवतियों से बातचीत कर स्टेशनरी, प्रिंट यूनिट आदि का ब्यौरा के साथ बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जल्द प्रक्रिया पूरी कर फ्लैक्स यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने युवक-युवतियों से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से आय के नये साधन सृजित करना। ताकि शिक्षित ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा और कार्यक्षमता के आधार पर स्वरोजगार प्राप्त हो सके। 

इसी कड़ी में उन्होंने प्रत्येक विकास खण्ड के दो-दो गौठानों में रिपा के स्थापना की घोषणा की थी। जिले में 8 गौठानों का चयन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए किया गया है तथा चयनित सभी 8 गौठानों में रिपा के तहत सभी कार्य तेजी हुए है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर युवाओं और स्व सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहे है।

जरूरत पडऩे पर प्रशासन करेगा निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था 

कलेक्टर ने स्टेशनरी यूनिट से जुड़े युवाओं से कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रिपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस प्रिंट स्टेशनरी के कार्य में रूचि लेते हुए गंभीरतापूर्वक करें। प्रक्रिया पूरी होते ही फ़्लैक्स यूनिट भी स्थापित होगी। प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो वह भी निशुल्क दिलाने की प्रशासन व्यवस्था करेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news