महासमुन्द

जैन मंदिर में चतुर्मासिक प्रवचन
24-Jul-2023 8:36 PM
जैन मंदिर में चतुर्मासिक प्रवचन

महासमुंद, 24 जुलाई। बच्चों की टोलियों ने पूजा वस्त्र धारण कर जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं को अपने घर लेकर गए। महासमुंद नगर में ऐसा पहली बार हो रहा है जब श्रावक-श्राविकाएं स्वयं भक्तों के घर जा रहे हैं। जैन मंदिर में साध्वियों ने पापों का प्रायश्चित कराया। चतुर्मासिक प्रवचन के दौरान रविवार स्पेशल के अंतर्गत साध्वी संवरबोधि, शुद्धबोधि, शौर्यबोधि ने जैन मंदिर में प्रभु की साक्षी में अनेकों भवों में किए गए पापों का प्रक्षालन अर्थात पश्चाताप करवाया। इस कार्यक्रम में आंखों में रुमाल बांधकर पूर्व भवों का भावभ्रमण कराया गया। नम्रता बरडिया ने प्रभु की शानदार अदालत तैयार की थी। शरद मालू ने इस कार्यक्रम को संगीतमय बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। उक्त जानकारी जैन श्री संघ के सचिव सीए रितेश गोलछा ने दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news