कोण्डागांव

सामुदायिक वन संसाधन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशिक्षण
24-Jul-2023 9:36 PM
सामुदायिक वन संसाधन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जुलाई।
सोमवार को कोण्डागांव वनमण्डल के नीलाम हाल में सामुदायिक वन संसाधन में दावा एवं आने वाली समस्याओं के संबंध निराकरण एवं प्रबंधन हेतु वन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं डीएफओ आर के जागड़े के मार्गदर्शन में इस प्रशिक्षण शिविर में सामुदायिक वन संसाधन में दावा एवं आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी देते हुए उनके निराकरण तथा उनके त्वरित समाधान के संबंध में बताया गया। जहां उन्हें आवेदन के प्रारूप, आवेदनों की जांच, आवेदनों को अग्रेसित करना एवं वनाधिकार समितियों द्वारा उस पर नियमानुसार कार्यवाही के साथ इस हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी के साथ आवेदनों में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। इसमें वनमंडल के सभी पटवारी, वनरक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, वनाधिकार समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें मास्टर ट्रेनर तुलसी राम नेताम, जिला रिसोर्स पर्सन्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news