कोण्डागांव

मणिपुर घटना के विरोध में कोण्डागांव बंद का मिला-जुला असर
24-Jul-2023 9:38 PM
मणिपुर घटना के विरोध में कोण्डागांव  बंद का मिला-जुला असर

  सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर एक दिवसीय बंद   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जुलाई।
आज मणिपुर घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज के कोण्डागांव बंद का मिला-जुला असर दिखा।

मणिपुर में हुए घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव में 24 जुलाई को सडक़ पर नजर आया। विरोध प्रदर्शन करते हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी और सामाजिक जनों ने नगर बंद करवाया।

सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर घटना की निंदा की है। नगर बंद का कोण्डागांव में मिलाजुला असर रहा, वहीं फरसगांव और केशकाल मुख्यालय में बंद बेअसर रहा।

मणिपुर में दो गुटों के बीच 80 दिन से भी अधिक समय से हिंसा की घटना हो रही है। इसी बीच 2 महिलाओं के साथ हुए बर्बरता का वीडियो सामने आया हैं। इसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज कोण्डागांव बंद का आह्वान किया। बंद के चलते कोण्डागांव के गोंडवाना भवन से बाइक रैली निकाली गई, जो कि मुख्य मार्ग होते हुए रायपुर नाका एवं अन्य क्षेत्रों तक पहुंची।
 
बाइक रैली नगर बंद का आह्वान करते हुए दिखाई दी। हालांकि इस बंद का कोण्डागांव में व्यापक असर नहीं देखा गया। रैली के बाद सामाजिक पदाधिकारी कोण्डागांव एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम घटना की निंदा करते हुए ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news