रायपुर

हरिचंदन ने कुलपतियों से पूछा किस गांव को गोद लिया
25-Jul-2023 2:31 PM
हरिचंदन ने कुलपतियों से पूछा किस गांव को गोद लिया

विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल तत्काल सक्रिय करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई।
राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन आज  को राज्य के सभी  15 शासकीय विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक , अनुसंधान कार्य एवं अन्य कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सभी कुलपति उपस्थित हैं। सभी विश्वविद्यालयों को 10-10 मिनट में प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की स्थिति, नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कौंसिल) द्वारा विश्वविद्यालयों एवं संबंद्ध महाविद्यालयों के मूल्यांकन की स्थिति, ग्रेडिंग और संस्थानों द्वारा नेक ग्रेडिंग सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर भर्ती एवं नियुक्ति आदि की समीक्षा की जा रही है।

सभी प्रेजेंटेशन देखने के बाद कुलाधिपति हरिचंदन ने हर कुलपति से पूछा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है या नहीं। शैक्षणिक कैलेंडर का पालन हो रहा है या नहीं। नवाचार क्या किया यह भी पूछा। हरिचंदन ने विश्वविद्यालयों से पूछा किस गांव को गोद लिया। साथ ही प्लेसमेंट, और कैरियर सेल का गठन भी पूछा। 

राज्यपाल ने कहा हर हालत में प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करें। विवि में शोध और विकास आवश्यक है। छात्र को विवि तक सीमित न रखें, उन्हें जनता के पास गांवों तक ले जाएं। इससे देशभक्ति बढ़ेगी। शिक्षकों से कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ छात्रों से बर्ताव करें।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news