महासमुन्द

ट्रक की ठोकर से खड़ी कंटेनर में आग
25-Jul-2023 3:24 PM
ट्रक की ठोकर से खड़ी कंटेनर में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जुलाई।
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह के पास एनएच 53 पर खड़ी कंटेनर को ट्रक ने ठोकर मार दी। टक्कर से कंटेनर में आग लग गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ  अपराध कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सांकरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मिर्जापुर जिला निवासी विकास कुमार (24 वर्ष) साई कारबो कार्पोरेशन कम्पनी भिवंडी महाराष्ट्र के कंटेनर का चालक है। बीते 18 जुलाई को वह पूना महाराष्ट्र से ट्रक का सैलेन्सर लोड कर जमशेदपुर टाटा जाने के लिए निकला था। उसी दौरान 20 जुलाई को तडक़े 3 से 4 बजे के बीच ग्राम बल्दीडीह एनएच 53 रोड किनारे अपनी वाहन खड़ी कर होटल में चाय पी रहा था। 

उसी समय पीछे की ओर से आ रहे ट्रक का चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विकास के वाहन को ठोकर मार दी। जिससे वाहन में आग लग गई। वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में कोई हालात नहीं हुआ है। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। फि लहाल सांकरा पुलिस मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ  भादवि की धारा 279, 427 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

ठंडा खाना देने पर पत्नी के सिर पर मारा डंडा
महासमुंद, 25 जुलाई। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम धुमाभांठा निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ  थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 22 जुलाई की रात पति भोजकुमार ने ठंडा खाना दे रही है, कहकर अपनी पत्नी कौशिल्या बाई से गाली-गलौज कर जान सहित मारुंगा कहकर डंडे से सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। महिला खून से लथपथ होकर गिर गई। महिला ने फोन से अपने पिता और भाई को बुलाया। चोरभ_ी से दोनों आये और कौशिल्या बाई को अस्पताल लेकर गये और इलाज कराया। 

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति हमेशा झगड़ा-विवाद करते पुलिस ने मामले की शिकायत पर आरोपी भोजकुमार नंद के खिलाफ  धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध कायम किया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news