महासमुन्द

पासीद में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित हाईस्कूल की मांग हुई पूरी
25-Jul-2023 3:41 PM
पासीद में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित हाईस्कूल की मांग हुई पूरी

संसदीय सचिव ने किया नि:शुल्क साइकिल व पाठयपुस्तक वितरण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जुलाई।
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत पासीद में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित हाईस्कूल की मांग अंतत: पूरी हो गई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने छात्राओं को नि:शुल्क सायकल व पाठ्यपुस्तक वितरण कर नवीन हाईस्कूल का शुभारंभ किया।

 सोमवार को ग्राम पंचायत पासीद में नवीन हाईस्कूल का शुभांरभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर,जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, मंडी सदस्य थनवार यादव, राधेलाल सिन्हा, सरपंच लाला निषाद, निहाल सोनकर, माणिक साहू, शत्रुघन चेलक मौजूद थे।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का इसके पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामवासियों को उनकी बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने पर बधाई देते हुए कहा कि पासीद में हाईस्कूल खुलने से न केवल पासीद बल्कि चुहरी, कर्राडीह, बोरिद, मुडिय़ाडीह के बच्चों को लाभ मिलेगा। अब क्षेत्र के बच्चों को हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। आसपास के गांवों के बच्चों को क्षेत्र में ही हाईस्कूल तक की पढ़ाई की व्यवस्था हो गई है।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है। गरीब से गरीब परिवार के विद्यार्थी को भी उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की गई है। जिसका बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक श्री चंद्राकर के अथक प्रयास से यहां हाईस्कूल की सौगात मिल सकी है। बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर ने कहा कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास हुआ है। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग से लीलाधर सिन्हा, जागेश्वर सिन्हा सहित सीताराम निषाद, जितेंद्र यादव, शिवलाल पटेल, मंशाराम ठाकुर, ओमप्रकाश, हीरालाल निषाद, जोहन सेन, ईशु रौतिया, कार्तिक राम यादव, महेश साहू, फगुवा राम ध्रुव, कार्तिक पटेल, महेश ध्रुव, शत्रुघन चंद्राकर, मेम्बर निषाद, दीनदयाल साहू, बिंदेश्वरी ध्रुव, श्याम दास मानिकपुरी, ममता निषाद, कमलेश्वरी निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

मुडिय़ाडीह में  सीसी रोड का निर्माण

ग्राम पंचायत के मुडिय़ाडीह में दस लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। कल सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news