रायपुर

मां की ममता और पिता की क्षमता इन दोनों को आप कभी नहीं समझ सकते- साध्वी शुभंकरा
25-Jul-2023 6:48 PM
मां की ममता और पिता की क्षमता इन दोनों को आप कभी नहीं समझ सकते- साध्वी शुभंकरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी प्रांगण में चल रहे मनोहरमय चातुर्मासिक प्रवचन श्रृंखला में मंगलवार को नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि  मां की ममता और पिता की क्षमता इन दोनों को आप कभी नहीं समझ सकते हैं। वैसे ही आप कभी माता-पिता का ऋण नहीं चुका सकते हैं। उनके कर्ज से आप कभी मुक्त नहीं हो सकते हैं, हां कुछ राहत आपको जरूर मिल सकती है, जब आप उन्हें धर्म से जोड़ेंगे और तीर्थ करवाएंगे। आपके माता पिता बहुत उपकारी हैं, जो आज आप यहां खड़े हैं, यह मुकाम हासिल कर लिया है। अगर वही मां-बाप पैदा कर आपको कचरे के ढेर में छोड़ दिए होते तो क्या आप आज यहां तक पहुंच पाते, आप कभी नहीं पहुंच सकते थे। जिसने बचपन में आपको उंगली पकडक़र चलना सिखाया, अब आपकी बारी है कि पचपन में उनका हाथ पकड़ कर उनके साथ चलें।

सबसे पहले आपको परमात्मा की पूजा करनी होगी लेकिन आज परमात्मा रूपी माता-पिता आपके घर में हैं तो उनकी पूजा आपको सबसे पहले करनी है। माता पिता को पूजे बगैर आपको धर्म में एंट्री नहीं मिल सकती है। आप कितना भी तप कर लो ध्यान कर लो दान कर लो तब भी धर्म का कोई मतलब नहीं होगा। माता-पिता उस एक की संख्या के जैसे हैं, जो शून्य के सामने लगकर कीमत बढ़ाते हैं। बिना मां बाप के आशीर्वाद से आप कितना भी बड़ा उपकार का काम करने, कोई परोपकार कर लें लेकिन वह सब बिना एक के शून्य के समान होगा केवल शून्य बढ़ता रहेगा लेकिन उसका मूल्य नहीं बढ़ेगा। आपका जीवन सफल और सार्थक तभी बनेगा जब आप माता पिता की सेवा करेंगे।

मनोहरमय चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कोचर और महासचिव श्री नवीन भंसाली ने बताया कि मनोहरमय चातुर्मासिक प्रवचन 2023 ललित विस्त्रा ग्रंथ पर आधारित है। नवकार जपेश्वरी परम पूज्य शुभंकरा श्रीजी आदि ठाणा 4 के मुखारविंद से सकल श्री संघ को जिनवाणी श्रवण का लाभ दादाबाड़ी में मिलेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news