रायपुर

अमित शाह ने दिखाए तेवर तब बनी 16 समितियां
25-Jul-2023 6:52 PM
अमित शाह ने दिखाए तेवर तब बनी 16 समितियां

रायपुर, 25 जुलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कल जिन सोलह समितियों का गठन किया है वह रूटीन में गठित हो गई हों, ऐसा नहीं है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप और नाराजगी जताए जाने के बाद   तीन घंटे में नाम बुलवाकर गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि शाह ने कवर्धा जिला अध्यक्ष बदले जाने को लेकर भी प्रदेश नेतृत्व पर भी उखड़े। पिछले सप्ताह ही साव ने  कवर्धा में अनिल सिंह ठाकुर को हटाकर अशोक साहू को अध्यक्ष बनाया था। इस बदलाव की शिकायत दिल्?ली खासकर शाह तक किसने की यह खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन शाह ने साव से यह अवश्य कहा कि सब के साथ मिलकर काम करें। यह भी खबर है कि इस नियुक्ति की प्रदेश के दोनों संगठन महामंत्री अरूण जम्वाल, पवन साय को भी खबर नहीं थी। एक अन्य घटनाक्रम में अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद ही चुनाव अभियान के लिए 16 विभिन्न समितियों का गठन किया जा सका। सूत्रों ने बताया कि शाह ने परसों आते ही समितियों के गठन को लेकर पूछताछ की । जब प्रदेश नेता एक दूसरे को देखने लगे तो शाह ने अपने स्टाइल में तत्काल नाम   मंगवाकर गठन करने कहा। उस रात 12 बजे नाम आए और फिर शाह के साथ बैठकर साव ने 16 समितियों का गठन किया । अभी भी तीन चार समितियों का गठन शेष है, इनमें अनुशासन और अभियान समिति प्रमुख हैं ।

मयूर, मिथिलेश ने ठाकरे परिसर खाली किया

इधर एक और बड़ा घटनाक्रम हुआ है। ठाकरे परिसर में सपरिवार निवासरत दो कार्यालय सहयोगियों ने आवासीय परिसर खाली कर दिया। हालांकि वे अपने पद व काम पर बने रहेंगे । इनमें मयूर, मिथिलेश को ठाकरे परिसर से बाहर रहने कहा गया है। हालांकि महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय ने रोकने  के काफी प्रयास किया। ये दोनों वर्ष 2013 से वहां रह रहे थे। यह शिकायत  राम मंदिर और ठाकरे परिसर कार्यालय प्रभारी ग्रुप के नेताओं के द्वारा किए जाने की खबर है?

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news