रायपुर

स्लिप डिस्क ही नहीं स्पाइन टीबी, स्पाइनल स्टेनोसिस, फ्रैक्चर के भी आपरेशन हो रहे रिम्स में
25-Jul-2023 6:53 PM
स्लिप डिस्क ही नहीं स्पाइन टीबी, स्पाइनल स्टेनोसिस, फ्रैक्चर के भी आपरेशन हो रहे रिम्स में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स )ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एचओडी डॉ. नवीन सिंह,स्पाइन सर्जन डॉ. वेंकटेश दसारी ने  स्पाइन सर्जरी को सफल अंजाम दिया। इनमें स्पाइन का टीबी, लंबर स्पाइनल स्टेनोसिस, स्पाइन फ्ऱैक्चर, प्रोलैप्स्ड डिस्क या स्लिप डिस्क शामिल हैं। अब सभी मरीज दर्द से मुक्त हैं, चलने की क्षमता प्राप्त कर रहे हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं। सर्जरी टीम में पोस्ट ग्रैजूएट स्टूडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ़, ओटी स्टाफ़ तथा एनेस्थेसिया डिपार्टमेंट शामिल रहे।

कुछ मरीजों को विभागीय टीम ने सम्मानित किया। एक  मरीज ने कहा, च्च्बिना दर्द के चलना सचमुच स्वतंत्रता का अनुभव है, और इसे मैं डॉ. सिंह, डॉ. दसारी और पूरी चिकित्सा टीम का आभारी हूं। यह सभी सर्जरी पेशंट्स के लिए मुफ्त किया जा रहा है। डॉ. नवीन सिंह और डॉ. वेंकटेश दसारी ने कहा, च्च्हमारी टीम स्पाइन संबंधी समस्याओं के लिए सर्वोच्च स्तर की देखभाल प्रदान करने का हमेशा संकल्पित रही है।

रिम्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. के के वाधवा के मुताबिक  छत्तीसगढ़ और नज़दीकी राज्यों के सभी मरीज़, जो बड़े सेंटर्स में इलाज कराने में सक्षम नहीं है, ऐसे मरीजों के लिए रिम्स सक्रिय है । और स्पाइन स्वास्थ्य के लिए जाना,जाने लगा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news