कोण्डागांव

पर्यटकों ने जलप्रपातों के साथ जंगलों में देखी जुगनुओं की रौशनी
25-Jul-2023 8:53 PM
पर्यटकों ने जलप्रपातों के साथ जंगलों में देखी जुगनुओं की रौशनी

   केशकाल पर्यटन का फायर फ्लाई ट्रेल का आयोजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25  जुलाई। 
केशकाल ईको पर्यटन के द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से फायर फ्लाई ट्रेल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 15 पर्यटक शामिल हुए। 

इस ट्रेल के प्रारंभ पर्यटकों ने टाटामारी में स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों एवं आयुर्वेदिक स्थानीय जड़ी बुटियों से बने पेय ब्लू टी, रेड टी, पर्पल टी आदि का भी आनंद लिया । इसके पश्चात पर्यटकों ने लिंगोंदरहा जलप्रपात में अवलोकन के साथ यहां की चट्टानों में बने प्रागऐतिहासिक कालीन शैल चित्रों का भी अवलोकन किया। 

कुंएमारी के विशालकाय जलप्रपात को देख कर इंडिया टूरिज्म की ओर से आये बाला मुरूगन ने विस्मयीकृत होकर इसकी बहुत प्रसंशा की। इसके पश्चात सभी ने पांचवीं सदी में बनाये गये गोबराहीन के प्राचीन शिव मंदिर को देखा। शाम को सभी पर्यटक होनहेड़ पहुंचे, जहां स्थानीय पर्यटन समूह के सदस्यों ने सभी पर्यटकों का फूलों एवं मालाओं से स्वागत किया। सभी पर्यटकों ने स्थानीय समिति द्वारा तैयार स्वल्पाहार ग्रहण कर होनहेड़ जल प्रपात का हाई टी के साथ आनंद लिया। 

शाम ढलने के पश्चात सभी ने रांधा के जंगलों से गोबराहीन तक ट्रेक करते हुए रात में तारों के समान जगमगानें वाले हजारों जुगनुओं के अद्भूत दृश्य का आनंद लिया एवं टाटामारी में रात्रि विश्राम के साथ सुबह नाश्ते के साथ सनराईज पाइंट से ट्रेक करते हुए विभिन्न जड़ी बुटियों एवं पौधों के संबंध में जानकारी ली। ट्रेल के गाइड के रूप में सहायता कर रहे रिजवान ने सभी को वनस्पतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके महत्व एवं प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी। इस आयोजन में जिले के सोशल मिडिया इंफ्लुएंसरों ने भी भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news