कोण्डागांव

पशु चिकित्सकों को पूर्ण वेतनमान की मांग
25-Jul-2023 8:55 PM
पशु चिकित्सकों को पूर्ण वेतनमान की मांग

कोंडागांव, 25  जुलाई। पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ जिला कोंडागांव ने विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम को ज्ञापन सौंपकर नवनियुक्त पशु चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग व आयुर्वेद विभाग की भांति 100 फीसदी पूर्ण वेतनमान दिए जाने की मांग की गई है।

ज्ञात हो कि पशुधन विकास विभाग में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा आयोजित कर पशु चिकित्सा सहायक शलयज्ञों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि एवं क्रमश: 70- 80- 90 प्रतिशत वेतनमान पर स्थापना की गई है। जबकि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दंत चिकित्सक एवं आयुर्वेद विभाग में चिकित्सकों की पदस्थापना 3 साल की परिवीक्षा अवधि एवं 100त्न पूर्ण वेतनमान पर नियुक्ति दी गई है । दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा राइट पिटिशन दिनांक 14-10-2019 के पारित निर्णय के आधार पर संविधान के आर्टिकल 226 एवं अनुच्छेद 14 को आधार मानकर वेटरनरी एवं मेडिकल ऑफिसर को समान माना गया है। पशु चिकित्सा विभाग भी अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में आता है। 

इस संबंध में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ जिला कोंडागांव के द्वारा संतराम नेताम विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र केशकाल को ज्ञापन सौंपकर नवनियुक्त पशु चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग व आयुर्वेद विभाग की भांति 100 फीसदी पूर्ण वेतनमान दिए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने जिला अध्यक्ष डॉ. पीएल ठाकुर एवं  डॉ. चार्ली पोर्ते, डॉ. सीमा  मंडावी,डॉ. कस्तूरी प्रधान,डॉ. आकांक्षा कश्यप,डॉ. प्रियंका ठाकुर,डॉ. अमीषा एवम गिरजा शंकर साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news