महासमुन्द

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद की नियुक्ति, आवेदन 2 अगस्त तक
25-Jul-2023 8:58 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद की नियुक्ति, आवेदन 2 अगस्त तक

महासमुंद, 25 जुलाई। एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद शहरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि महासमुंद शहरी वार्ड क्रमांक 05, 12, 20 एवं 30 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा वार्ड क्रमांक 11, 01, 16, 15, 25 एवं 23 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका 02 अगस्त तक अपना आवेदन आवश्यक वैद्य एवं स्व.प्रमाणित दस्तावेजों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय महासमुंद कलेक्टर परिसर जिला महासमुंद में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हंै या पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए 08वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र जिस वार्ड में स्थित है, आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का पद पूर्णत: मानसेवी तथा अशासकीय पद हैं। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नियमानुसार दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news