महासमुन्द

मणिपुर में हिंसक घटनाओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन
25-Jul-2023 8:59 PM
मणिपुर में हिंसक घटनाओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जुलाई। मणिपुर में हिंसक घटनाओं के विरोध में कल नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में ओव्हर ब्रिज के समीप एक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। बाद में पीएम का पुतला फूंका, वहीं हिंसक घटनाओं में जान गंवाने वाली महिलाओं को श्रद्धांजलि दी।

धरना को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि मणिपुर की घटना किसी से छुपी नहीं है और इसमें महिलाओं को घसीटा गया, उन पर अत्याचार किया गया है, जो बहुत ही शमर्नाक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? प्रधानमंत्री आक्रोशित होने के बजाए मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करते हुए कड़े कदम उठाएं। ताकि वहां की महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।

उन्होंने कहा कि आज मणिपुर सुरक्षित नहीं है। कल छत्तीसगढ़ में भी बर्बरता न हो, इसके लिए सभी महिलाएं आक्रोशित हैं। इस दौरान साधना सिंह गौंड़, निरंजना चंद्राकर, आरिश अनवर आदि ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात सभी ने इस हिंसक घटना में जान गंवाने वाली महिलाओं को धरना स्थल पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद नगर पालिका अध्यक्ष सहित महिलाएं-पुरुष ने रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए नेहरू चौक पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर पार्षद व सभापति डमरुधर मांझी, एल्डरमैन गुरमीत चावला, यूनुस राजवानी, सती चंद्राकर, योजना सिंह, अंकित महिलांग, रूपेश महिलांग समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news