कोण्डागांव

चावरा स्कूल में बाल संसद का गठन
25-Jul-2023 9:02 PM
चावरा स्कूल में बाल संसद का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25  जुलाई।
चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल कोण्डागाँव में विद्यालयीन बच्चों में संसदीय गतिविधि  की समझ विकसित करने तथा स्कूली गतिविधि को सुचारू रूप से संचालन हेतु बाल संसद का गठन किया गया। 

स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिसिलिया ने कहा कि बच्चों को अभी से भारत में जो लोकतंत्र में मतदान की व्यवस्था होती है उसके बारे में सिखाया जा रहा है। आगे चलकर बच्चे जब बालिग / वयस्क होंगे तो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चीज से अवगत होंगे कैसे मतदान किया जाता है, हमारे भारत के लोकतंत्रिक मूल्यों का क्या महत्व है। ये सभी बातें बच्चे पहले जान चूके होंगे। जहाँ तक डिजिटलाइजेशन की बात है तो हमारे स्कूल के शिक्षकों के प्रयास से इस मतदान को एडुकॉम के माध्यम से एक बटन दबाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की गई।
 
चयनित उम्मीदवारों में स्कूल सिनियर हेड ब्वाय परिक्षित अग्रवाल, हेड गर्ल भूमिका गेडाम, - सिक्रेटरी अंकित जयसवाल, ज्वाइंट सेकेटरी आदर्श पटेल, कल्चरल हेड ब्वाय - आयुष यदु, कल्चरल हेड गर्ल मीमांसा कुलदीप, जुनियर हेड ब्वाय - युगवीर सिंह राठौर, जूनियर हेड गर्ल श्रीति पराई, स्पोर्ट - - हेड ब्वाय यादव, हेड गर्ल जीत पटेल, स्पोर्ट हेड गर्ल प्राची कोलियारा ट्राफिक डिसिपिलिन हेड ब्वाय धनंजय - दीव्या जैन।

इस मतदान को सफल बनाने में इलेक्शन कमिश्नर - सपन मुखर्जी, धर्मेन्द्र यदु, अंशुमती पाण्डे, रश्मी शुक्ला, बूथ ऑफिसर्स रामप्रसाद शर्मा, अमित चक्रवर्ती, नरेश एक्का, ललित कुमार झोडे, हितेन्द्र सिंह ठाकुर, भावेश पटेल, अनूप अग्रवाल, पीयूष दुआ, भावेश दिक्षित, श्रीनिवास रेड्डी, सांकेत साहू, छाया मुखर्जी, मनदीप कौर, दिव्या सखुजा, मिताली यादव, सीमा चन्द्रन, रेणु शर्मा, तृप्ती सिंग, मिथिलेश तिवारी, सिस्टर अंजली, पदमा स्वामी, खुशबू देवांगन, प्रिंसी जोसेफ, मीनाक्षी पानीग्राही, नितिशा राठौर, मोनिका पटेल, भावना वर्मा, काजल अंसारी, दीपक पम्हार समस्त चावरा परिवार का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news