कोण्डागांव

राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्ड फोरम ने सीएम से की आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की मांग
25-Jul-2023 9:09 PM
राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्ड फोरम ने सीएम से की आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की मांग

कोंडागांव, 25  जुलाई। राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्ड फोरम के पदाधिकारियों ने  भिलाई विधायक  देवेंद्र यादव के अगुवाई में व फोरम के प्रदेश सचिव डॉ विष्णु शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिविक सेंटर कला मंदिर भिलाई में मुलाकात कर अपने 2 सूत्रीय मांग  पत्र का ज्ञापन सौंपा।

फोरम द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखी गई है। जिसमें राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने के लिए, साथ ही सेवानिवृत्ति में दो वर्ष बढ़ोतरी की बात अपने ज्ञापन में के माध्यम से सौंपा गया है। 

फोरम के प्रतिनिधियों ने  मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हाल ही में अभी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए आदेश कर राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों को पदोन्नति दिया गया है । उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों को आउट ऑफ टर्न (पारी बाहर पदोन्नति )देने के लिए निवेदन किया है । प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने  मुख्यमंत्री को बताया कि हमारी दोनों मांग राज्य सरकार पूरा करती है, तो अलग से आर्थिक बोझ उठाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि सभी अवार्डी शिक्षक पहले से ही उस वेतनमान में आ चुके हैं। उन्हें केवल पद ही मिलेगा, जिससे राज्य के अवार्डी शिक्षको में राज्य शासन का एक अच्छा संदेश जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसे दिखवा लेने की बात कही है। 

प्रतिनिधि मंडल में डॉ विष्णु शर्मा, रामकुमार वर्मा, मोहनलाल जायसवाल, अनिता धनेश्वर, पुष्पा पटेल, कामता प्रसाद सिन्हा, आनन्द कुमार ताम्रकार,नेमसिंग साहू, जगदीश दिल्लीवार एवम अन्य अवार्डी शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news