कोण्डागांव

शिवलिंग के दर्शन व जलप्रपात तक जाने कीचड़ युक्त गड्ढ़ों को पार करने मजबूर
25-Jul-2023 9:27 PM
शिवलिंग के दर्शन व जलप्रपात तक जाने कीचड़ युक्त गड्ढ़ों को पार करने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  25  जुलाई।
कोंडागांव जिला पर्यटन हब के रूप में अपनी पहचान दर्ज करवा चुका है। पर्यटन स्थलों के विकास हेतु वन विभाग एवं जिला प्रशासन लगातार नवाचार जरूर कर रहे हैं, लेकिन इन पर्यटन व पुरातात्विक स्थलों तक पहुंचाने वाले सडक़ों को दुरुस्त करने की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन सडक़ों के मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन किसी ने अब तक कोई पहल नहीं की है। इस मार्ग से होकर सभी लोग गोबराहीन शिवलिंग का दर्शन और जलप्रपात को देखने पहुँचते हैं।

शिवलिंग दर्शन करने भक्तों की उमड़ती है भीड़
दरअसल सावन के मौसम में प्रत्येक सोमवार को केशकाल के शिवधाम गोबराहीन में भक्तों का तांता लग जाता है। केशकाल व आसपास के गांव व शहरों से लोग शिवलिंग का अभिषेक, दर्शन करने आते हैं। लेकिन बटराली से गोबरहीन तक के सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए गोबराहीन तक पहुंचना पड़ता है। 

जलप्रपात तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता
वहीं दूसरी ओर केशकाल के प्रमुख जलप्रपात कुएंमारी, उपरबेदि, चेरबेड़ा व अन्य मनमोहक जलप्रपातों तक पहुंचने के लिए भी इन्ही मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में भरी बारिश में बटराली चौक से कुँएमारी चौक तक की सडक़ के कीचडय़ुक्त गड्ढों को पार करना पर्यटकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता।

शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान
ज्ञात हो कि विगत कुछ माह पूर्व स्थानीय पत्रकारों के द्वारा इस मार्ग से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों, कलेक्टर, कमिश्नर, विधायक, मंत्री एवं सांसद को भी पत्राचार किया था। जिसमें सडक़ के नवीनीकरण व चौड़ीकरण की मांग की गई थी। लेकिन उस पत्र के जवाब में किसी भी अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। 

प्रस्ताव भेजा जाएगा, मंजूरी मिलने के बाद ही काम होगा शुरू- सब इंजीनियर
इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग के सब इंजीनियर हेमंत पाल ने बताया कि उक्त सडक़ के निर्माण की गारंटी अवधि पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही हमारे द्वारा इस सडक़ के नवीनीकरण व चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही नियमानुसार निविदा लगाकर कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news