महासमुन्द

डोंगाझर में अतिक्रमित भूमि को प्रशासन ने हटाया, कब्जा हटते ही ग्रामीणों ने पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया
26-Jul-2023 2:55 PM
डोंगाझर में अतिक्रमित भूमि को प्रशासन ने हटाया, कब्जा हटते ही ग्रामीणों ने पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,26 जुलाई। ग्राम डोंगाझर में हुए अतिक्रमित जमीन को कल प्रशासन ने हटा दिया। तहसील के माल जमादार अमर सिंह सोम ने हल्का पटवारी व चौकी प्रभारी बसंत पाणीग्राही के साथ ग्रामवासियों की मौजूदगी में अतिक्रमण की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराया। उक्त भूमि पर सरपंच व ग्रामीणों ने मिलकर पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन भी कर दिया।

मालूम हो कि विगत दिनों हुए तहसील कार्यालय के घेराव के बाद डोंगाझर का अतिक्रमण मामला सुर्खियों में आ गया था। क्योंकि गांव के लगभग 400 लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया था। जिसके बाद आनन-फ ानन में प्रशासन ने बेदखली आदेश जारी किया था। जिसके परिपालन में कल तहसील से माल जमादार श्री सोम व हल्का पटवारी के साथ पहुंचा। चौकी प्रभारी बसंत पाणीग्राही भी दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे।

यहां कब्जा हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन गांव के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। कब्जा हटते ही ग्रामीणों ने पानी टंकी निर्माण के लिए वहां भूमिपूजन कर दिया।

 इस दौरान सरपंच पुष्पा जितेंद्र सोनवानी, पंचगण कुंज रानी, धनेश्वरी चक्रधारी, सत्यानंद चक्रधारी, रमिता निषाद, ग्राम अध्यक्ष जीवन यादव, हीरा साहू, एतराम साहू,भूषण साहू,खीर राम यादव,भेखू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news