गरियाबंद

जिले में शुरू हुआ सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों का सत्यापन शुरू
26-Jul-2023 3:25 PM
जिले में शुरू हुआ सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों का सत्यापन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 जुलाई। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण 2023  के सत्यापन कार्य शुरू हो गये है। 01 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक घर-घर जाकर सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य किया गया था। उक्त सर्वेक्षण कार्य से मिली  जानकारी का वर्तमान में सत्यापन कार्य के लिए संगणक दलों का गठन किया गया है। दल में शामिल संगणक घर-घर जाकर सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का सत्यापन कर रहे हैं।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अविनाश भोई ग्राम कोचवाय और डोंगरीगांव में जाकर सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संगणकों द्वारा ऑनलाईन एप्प के माध्यम से भरी जा रही जानकारियों का अवलोकन किया। अपर कलेक्टर ने सत्यापन कार्य को त्रुटिरहित और निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश सत्यापन दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को दिये। इस दौरान उप संचालक पंचायत पदमनी हरदेल एवं ईडीएम मिथिलेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 छत्तीसगढ़ सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के सत्यापन में परिवार की सामान्य जानकारी, आवासीय स्थिति, शौचालय, निवास एवं राशन कार्ड आदि की जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन दल को प्रशिक्षण उपरान्त सत्यापन कार्य का ऑनलाइन एप्प एवं हार्ड कापी में भी प्रविष्टी की जा रही है। इसके अलावा डाटा सत्यापन के पश्चात परिवार के आवास एवं सत्यापन दल का फोटो भी अपलोड किया जा रहा है।

सत्यापनकर्ता को सत्यापन के लिए सर्वे डाटा के अनुसार परिवारों की सूची पोर्टल में जनपद लॉगिन के अंतर्गत प्रदान किया गया है। जिसमें प्रत्येक परिवार का विवरण उपलब्ध है। सर्वेक्षण कार्य के सत्यापन के लिए गठित दलों में पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिवों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news