सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक उत्तरी के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल, पुस्तकालय का लोकार्पण भी
26-Jul-2023 7:30 PM
विधायक उत्तरी के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल, पुस्तकालय का लोकार्पण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 जुलाई। ग्राम पिंडारी में 2.50 लाख की लागत से बनने वाली रंगमंच भूमि पूजन कार्यक्रम में उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़,जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम जनपद सदस्य प्रणय सिह वारे शामिल हुए जहां सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने  विधिवत भूमि पूजन कर कुदाली चला कर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित पुस्तकालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण पश्चात शासकीय हाई स्कूल पिंडरी में आयोजित सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सत्र 2023- 24 में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 21 छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह में शामिल हुए जहां विद्यालय परिवार ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किए तत्पश्चात अतिथियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पूजा अर्चना किए उसके बाद मंचासीन हुए।

कार्यक्रम को सर्वप्रथम चंद्र कुमार नेताम ने संबोधित किया और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही विधायक की प्रशंसा करते हुए विधायक द्वारा किए जा रहे कार्य की विस्तृत जानकारी दी और दोबारा विधायक को चुनने सभी से आह्वान किया इसी कड़ी में जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे  ने भी संबोधित किया और छात्राओं को बधाई और शुभकामना दी व आभार प्रकट किया।

जिला पंचायत सभापति तुलसी बसंत ने कहा कि बड़े खुशी की बात है कि आज ग्राम पिंडरी में रंगमंच निर्माण भूमि पूजन एवं पुस्तकालय भवन का लोकार्पण हुआ है साथ आज स्कूल के विद्यार्थियों को सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल दी जा रही है। मैं इस अवसर पर समस्त बच्चों को बधाई व शुभकामना देती हूं इसी तरह पढ़ लिख कर आगे बढ़े और अपना व अपने माता-पिता का नाम रौशन करें कार्यक्रम को विधायक उतरी जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा बड़ी खुशी की बात है कि आप लोगों के गांव में आज तीन-तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जहां आप सब ने आत्मीय स्वागत किया।

पुस्तकालय भवन के लोकार्पण से हमारे युवा वर्ग के बच्चों को सभी प्रकार के पुस्तक पढऩे एक जगह उपलब्ध होंगे जिससे परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं साथ ही आज सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत हमारी बेटियों को साइकिल मिल रही है जो खुशी की बात है साइकिल के मिलने से बेटियां को स्कूल पहुंचने में आसानी होगी। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई व शुभकामना देती हूं आप सबको पता है कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है साथ ही की बहुत पुरानी मांग सारंगढ़ अब जिला बन गई है।

 जिसमें कि सभी प्रकार के कार्यालय सारंगढ़ में खुल रहे हैं। आप सब को बताना चाहूंगी कि मैंने महिला महाविद्यालय की स्वीकृति भी कराई है जो शुरू हो गई है। हमारी बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा यही उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे साथ ही मैं और बताना चाहूंगी कि सारंगढ़ जिला बनने से अब आसानी से आप सब का काम होगा और बढिय़ा पढ़ लिखकर सब आगे बढ़ेंगे हमारी जिला प्रशासन ने सारंगढ़ में निशुल्क कोचिंग सेंटर की भी शुरुआत की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news