कोण्डागांव

विस उपाध्यक्ष संतराम ने ग्रामीणों को बांटा वन अधिकार पट्टा
26-Jul-2023 10:02 PM
विस उपाध्यक्ष संतराम ने ग्रामीणों को बांटा वन अधिकार पट्टा

  50 से अधिक लोगों ने कांग्रेस में किया प्रवेश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26  जुलाई।
  केशकाल में एसडीएम, तहसीलदार व जनपद सीईओ की मौजूदगी में विस उपाध्यक्ष व विधायक संतराम नेताम के हाथों से सिंगनपुर, पलोरा, पड्डे व कुएंमारी क्षेत्र के 99 ग्रामीणों को व्यक्तिगत वन अधिकारी मान्यता पत्र बांटा गया। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ग्राम पड्डे, कुएंमारी व पलोरा के 50 से अधिक लोगों ने आज कांग्रेस में भी प्रवेश किया है। इनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहले भाजपा के कार्यकर्ता थे, अब कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन अभी लोगों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया है। 

 इस दौरान विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई है, यह सराहनीय पहल है। 

उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी विधायकों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया था कि जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिया जाए। परिणामस्वरूप बस्तर के निवासियों की जल जंगल जमीन की मांग पूरी हुई है। पूरे प्रदेश में कोंडागांव जिले के सर्वाधिक हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र बांटा गया है। इससे पहले भी हमने केशकाल विधानसभा के 4000 से अधिक ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण किया जा चुका है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्र ग्रामीण को यह अधिकार पत्र मिले ताकि हमारे विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके। साथ ही ग्रामीणों से आग्रह है कि वह जंगलों की रक्षा करेंगे। 

संतराम नेताम ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार ने काम किया है, उससे जनता काफी खुश है। जनता का विश्वास हमारी सरकार पर बढ़ा है, इसी का नतीजा है कि धनोरा के अंदरूनी गांव पडडे जैसे इलाके से लोग केशकाल आकर भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। हम सभी नवप्रवेशी सदस्यों का स्वागत करते हैं। 

15 सालों तक भाजपा के चक्कर में घूमते रहे,  कांग्रेस ने वादा किया और दिया
भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए शंभुराम नाग व पीलाबाई नेताम ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से हम वन अधिकार पट्टा के लिए दरबदर भटक रहे थे। लेकिन हमारा काम नहीं हो रहा था। जब केशकाल विधायक संतराम नेताम से मिल कर हमने समस्या बताई तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। और उसके परिणामस्वरूप आज हमारे हाथ मे हमारा वन अधिकार पट्टा व ऋण पुस्तिका है। इसी प्रकार से हमारे गांव में नल जल योजना का विस्तार हुआ है। पक्की सडक़ भी बन रही है। इससे ग्रामीण काफी खुश हैं। और यही वजह है कि हम कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। 

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, सगीर कुरैशी, अरुण अग्निहोत्री, रमेश बेलसरिया, घसिया सेठिया समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news