रायपुर

बिहान कर्मचारी भी हड़ताल पर
27-Jul-2023 2:26 PM
बिहान कर्मचारी भी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई। 
प्रदेश के सभी एनआरएलएम  बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ ने कार्यप्रवृति के तहत नियमितीकरण की मांग की है। करीब ढाई-तीन सौ कर्मचारियों ने बुधवार को  प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के लिए ये कर्मचारी पहुंचे। इनकी ओर से प्रांताध्यक्ष चंद्रिका वैष्णव, सचिव भुवनेश्वरी सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष पद्मा पाटिल, सहसचिव तलेश साहू, सलाहकार विश्वजीत हारोड़े ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि मई में हड़ताल स्थगित करवाते समय दिए भरोसे के  दो माह  बाद भी  मांगों पर कोई भी विचार नहीं हुआ है। हमारी हडताल अवधि का वेतन भी काट लिया गया है। कई जिलों में पूर्ण मानदेय वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। इतना कम मानदेय होने के बावजूद वह इतने अनियमित तरीके से मिले तो उसे मानदेय कहा जाए या मजाक कहा जाए यह आप स्वयं समझ सकते हैं।  5 जुलाई  को अपनी मांगो पूरा करने का फिर से डायरेक्टर एवं विभागीय सचिव को ज्ञापन सौंपा ?किंतु मांगों का ठोस निराकरण नहीं हो पाया।  इस वजह से  17 जुलाई से हड़ताल पर हैं।

चंद्रिका ने कहा कि कार्य शासकीय कार्य है एवं हमारे कार्य दिवस तथा प्रतिदिन का कार्यसमय 8 घंटे से अधिक है जबकि हमें अति अल्प मानदेय दिया जाता है, हमारा पूरा वेतन विभाग के कार्य में ही खर्च हो जाता है अत: हमारे मानदेय में कार्यानुसार शासकीय कर्मचारियों के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए। साथ ही  नियुक्ति पत्र दिया जाए।मानदेय 1 तारीख को प्रतिमाह भुगतान किया जाए। पूरा मानदेय भुगतान किया जाए। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news