कोण्डागांव

15 लाख की बिजली तार चोरी नाबालिग समेत 3 यूपी से गिरफ्तार
27-Jul-2023 9:55 PM
15 लाख की बिजली तार चोरी नाबालिग समेत 3 यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 जुलाई।
पंद्रह लाख की विद्युत तार चोरी के मामले में नाबालिग समेत 3 आरोपियों को जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में 3 अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतातलाश की जा रही है। 

पुलिस के अनुसार थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव में प्रार्थी शेख मौसिम कुरूद जिला धमतरी के द्वारा प्र.सू.प. दर्ज कराया गया कि उनके फर्म के द्वारा जिला कोण्डागांव में बडेडोंगर से मसोरा तक नई 33 के. वी. विद्युत लाईन का कार्य किया जा रहा है जिसमें टेक्निकल कार्य हेतु उत्तरप्रदेश निवासी इरशाद राणा को अपने अधीनस्थ रखकर कार्य करवा रहा था। इरशाद राणा के साथ उसके ही गांव के कुछ अन्य लोग भी कार्य कर रहे थे जिनके द्वारा इनकी जानकारी के बगैर 15 जून 23 को ग्राम जुगानी कलार के इनके अस्थायी कैंप एवं ग्राम जैतपुरी से 5 ड्रम डॉग कंडक्टर विद्युत तार किमती लगभग 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) रूपये को चोरी कर ले जाया गया है। 

आरोपियों की तलाश के दौरान थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 26 जून को बिलासपुर से चोरी किये गये उपरोक्त संपत्ति की शत् प्रतिशत बरामदगी कर जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 10 आर 1971 को भी जब्त किया गया है।   विवेचना के दौरान आरोपियों का लोकेशन जिला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जौला में होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना फरसगांव से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर उत्तरप्रदेश के संभावित स्थान पर रवाना किया गया। 

प्राप्त सूचना एवं अन्य तकनीकी विधियों का उपयोग करते हुए थाना फरसगांव पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी इरशाद राणा (32 वर्ष) एवं मो. जुबेर (21 वर्ष) दोनों निवासी यूपी के साथ एक नाबालिग को पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर अभिरक्षा में लेकर थाना फरसगांव लाया गया।

दो आरोपियों  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल जगदलपुर दाखिल किया गया है साथ ही नाबालिग को बाल सुधार गृह में दाखिल कराया गया है। 
उपरोक्त प्रकरण में चोरी के संपत्ति को विक्रय कर प्राप्त किये गये रूपये में से 1,10,000 /- ( एक लाख दस हजार) रूपये नगद आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है साथ ही 4,57,000 / - (चार लाख संतावन हजार) रूपये को आरोपियों के बैंक एकाउंट में फ्रीज कराया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news