कोण्डागांव

एनएच- 30 बेड़मा से दादरगढ़ सडक़-पुलिया जर्जर, हो रहे हादसे
28-Jul-2023 9:36 PM
एनएच- 30 बेड़मा से दादरगढ़  सडक़-पुलिया जर्जर, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28  जुलाई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बेड़मा से दादरगढ़ तक की सडक़ की हालत बदहाल है। विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सडक़ों पर इतने गड्ढे हैं, जिन्हें गिन पाना भी संभव नहीं है।

अब तक गड्ढों की ठीक से मरम्मत तक नहीं करवाई जा रही है। मुरुम मिट्टी डालकर महज खानापूर्ति कर रहे हैं, जो कि कुछ घण्टों की बारिश में ही बहकर साफ हो जाता है। 

पुलिया में बड़े-बड़े गड्ढों के साथ निकला है रॉड, हो सकती है बड़ी दुर्घटना
एनएच 30 गारका पुलिया पर ऐसे ऐसे गड्ढे बन गए हैं कि उनमें बड़ी आसानी से मछलीपालन भी किया जा सकता है। जरा सी बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके चलते छोटी बड़ी सडक़ दुर्घनाएं होना आम बात हो गई है। उक्त पुल में सडक़ के नीचे लगे लोहे के रॉड तक उभरने लगे हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा गारका पुल की जर्जर अवस्था को देखते हुए उसके ठीक बगल में ही कुछ वर्षों पहले नवीन पुल का निर्माण प्रारंभ करवाया गया था। उक्त पुल का निर्माण कार्य 70-75 प्रतिशत पूरा भी हो चुका है। शेष कार्य महीनों से बंद पड़ा हुआ है। लेकिन विभाग द्वारा न तो काम प्रारंभ करवाया जा रहा है न ही संबंधित ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की जा रही है। 

जर्जर सडक़ से हर रोज हो रहे हादसे
इस बारे में ग्राम गारका निवासी रिकेश्वर साहू ने बताया कि पिछले साल भर से नवीन पुल का काम बंद पड़ा हुआ है। पुराने पुल की हालत जर्जर होने के कारण आए दिन यहां सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नवीन पुल का काम पूरा करवाया जाए। ताकि राहगीरों को इस मार्ग से आवागमन करने में आसानी हो।

जल्द मरम्मत करने एनएच एसडीओ को दिया गया है निर्देश-एसडीएम
इस विषय पर केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में रुट डायवर्ट होने के कारण घाट में भारी वाहनों का आवागमन बन्द है। ऐसे में मैंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ से संपर्क कर उन्हें घाट में जल्द से जल्द पेंच मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बेड़मा से घाटी तक में मुख्यत: केशकाल बस स्टैंड, स्टेट बैंक के सामने, गारका पुलिया समेत अन्य आवश्यक स्थानों पर भी का भी मरम्मत करवाने का निर्देश दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news