कोण्डागांव

कारगिल विजय दिवस पर सेनानियों के परिवार व पूर्व सैनिकों का सम्मान
28-Jul-2023 9:37 PM
कारगिल विजय दिवस पर सेनानियों के परिवार व पूर्व सैनिकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जुलाई।
जिला मुख्यालय कोंडागांव के ऑडिटोरियम  में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वावधान में  कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार  एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट बलवान सिंह आइटीबीपी सेक्टर हेड क्वार्टर एवं अतिथियों द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर  दीप प्रज्वलित किया  गया, तत्पश्चात  वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अमर बलिदानों को याद किया गया।

संगठन के संरक्षक सुब्रत साहा ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालते हुए सेना के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताया। इसके बाद संगठन के सभी सदस्यों द्वारा संगठन गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल महात्मा गाँधी वार्ड के बच्चों का छत्तीसगढ़ी गीत पर डांस कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार,  पूर्व सैनिकों और मातृशक्तियों को शॉल और श्रीफल तथा छुट्टी में आए हुए सेवारत जवानों को  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव की ओर से पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी को कारगिल विजय दिवस की स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात आइटीबीपी की ओर से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

इसके बाद पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले योद्धाओं को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी एवं  उनके कार्यों की सराहना की। 

इस अवसर पर जिला प्रशासन कोंडागांव  के अधिकारी - कर्मचारी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकरा, सचिव उमेश साहू, संगठन सचिव चेतन वर्मा  कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव  सह सचिव रवि ठाकुर, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी,फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा नंदी, फरसगांव ब्लॉक सचिव पीलाराम मरकाम  पूर्व सैनिक बलदेव नेताम, पूर्व सैनिक एल एन सोनकर, पूर्व सैनिक लखमु राम, पूर्व सैनिक मनोज शोरी,वरिष्ठ पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक, मातृशक्ति, वीर नारी, गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news