कोण्डागांव

शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम एसपी ने किया पौधरोपण
29-Jul-2023 9:38 PM
शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम एसपी ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जुलाई।
जिला पुलिस कोण्डागांव द्वारा जिले में शहीद हुए शहीदों की स्मृति में 28 जुलाई से 09 अगस्त तक पोदला उरस्कना अभियान 2023 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार भापुसे जिला कोण्डागांव के द्वारा दिनांक 28.07.2023 को जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखलपुटी प्राथमिक शाला में पोदला उरस्कना वृक्षारोपण अभियान 2023 कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह, कोण्डागांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मर्दापाल सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक कांसीराम मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक भुनेश्वरी पैकरा, डीआईजी कार्यालय हेड ऑफिस आईटीबीपी  असिस्टेन्ट कमाण्डेट देवेन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, आईटीबी इंस्पेक्टर सनोज, ग्राम पंचायत चिखलपुटी सरपंच श्री विजय सोढी, प्राथमिक शाला चिखलपुटी प्रधानाध्यापक मो. फजल खान एवं माशा चिखलपुटी प्रधान अध्यापक पंचराम मण्डावी की उपस्थिति में कोण्डागांव में 12 शहीदों के नाम से प्राथमिक शाला प्रांगण में 50 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। 

वृक्षारोपण पश्चात् पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को मावा गिरदा कोण्डानार कोण्डागांव पुलिस लिखा हुआ टीशर्ट वितरण किया गया। वृक्षारोपण अभियान के तहत अन्य थाना क्षेत्र के शहीदों के गांव में जाकर शहीदों के परिजनों से मिलकर एसडीओपी एवं थाना प्रभारीयों द्वारा ग्राम सरपंच, प्रधान अध्यापकों की उपस्थिति में शहीदो के नाम से बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण कराया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news