कोण्डागांव

पुलों की निकासी कई महीनों से बंद
30-Jul-2023 3:18 PM
पुलों की निकासी कई महीनों से बंद

मूसलाधार बारिश में नालियों का पानी सडक़ों पर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 जुलाई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल नगरीय क्षेत्र में सडक़ की बदहाल स्थिति है। अब केशकाल नगर के नालियों की हालत भी दयनीय हो चुकी है। नगर में जब भी मूसलाधार बारिश होती है, तो नालियों का पानी सडक़ों पर आकर जमा हो जाता है। जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को आवागमन में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पंचवटी से डिपो तक आधा दर्जन से अधिक पुल का निर्माण करवाया गया था, जिनमें अधिकांश पुलों की निकासी कई महीनों से बंद है। यही कारण है कि बारिश के वक्त नालियों का पानी सडक़ों पर आकर जमा हो रहा है। जिसको लेकर दुकानदारों व आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। 

4 घंटे की बारिश से केशकाल नगर के मुख्य मार्गों में भरा पानी
शनिवार की सुबह करीब 7 से 11 बजे तक नगर में लगातार मूसलाधार बारिश हुई। परिणामस्वरूप एनएच 30 के दोनों और बनी नालियां पूरी तरह भर गई और नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर जमा हो गया। छोटे बड़े वाहनों के आवागमन से पानी की छीटें दुकानों तक घुसने लगे। साथ ही पैदल व दुपहिया वाहनों से आवागमन कर रहे लोग भी गंदे पानी से तरबतर हो गए। नालियों के ओवरफ्लो और सडक़ों पर जलजमाव की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।  

सडक़ में जलभराव होने से दुकानदार हो रहे परेशान
स्थानीय दुकानदार शाहिद हन्फ़ी ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में बोरगांव बांबी तालाब के सामने नालियों का गंदा पानी सडक़ पर जमा हो जाता है। बावजूद इसके कोई अधिकारी व नेता इस समस्या के निराकरण हेतु कोई पहल नहीं करते हैं। हम मांग करते हैं कि सडक़ों पर होने वाले जलजमाव से आम जनता व दुकानदारों को निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

मुख्य मार्ग में बने पुलिया के आसपास दुकान बन जाने से नालियों में होता है जल भराव
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान का कहना है कि हमारे द्वारा समय-समय पर सभी वार्डों और एनएच के किनारे स्थित नालियों की साफ सफाई करवाई जाती है।
 राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित पुलों के आसपास लोग दुकान बना दिये हैं, जिससे निकासी सुचारू रूप से न होने के कारण यह जलजमाव की स्थिति बन रही है। साथ ही साथ विभाग द्वारा बनवाए गए नालियों की चौड़ाई भी मानकों के अनुरूप नहीं है, इस कारण भी नालियों से बारिश का पानी ओवरफ्लो हो रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news