कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद विद्यालय दहिकोंगा में छात्राओं को मिली साइकिल
30-Jul-2023 9:30 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यालय दहिकोंगा में छात्राओं को मिली साइकिल

  हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में अध्यक्ष - कमल व डिम्पल, सचिव -नूतन व आदित्य   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जुलाई।
  स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा में शिक्षण सत्र 2023-24 में 57 बालिकाओं को सायकल का वितरण किया गया। 

सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सनाय नेताम सरपंच ग्राम पंचायत, सुमित श्रीवास्तव प्रदेश सचिव एनएसयूआई,  सौरभ आचार्य महामंत्री कांग्रेस कमेटी, अंकुश शर्मा जिला अध्यक्ष जोहार बाल मंच, प्रेमजीत सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, संजीव दुबे अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति, प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी,  रमेश सिन्हा पंच, समली मरावी , परमेश्वरी पटेल सदस्य शाला विकास समिति, ज्ञानेश जैन,  रेखराम साहू  सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थिति में साइकिल का वितरण किया गया।  

अतिथियों ने बताया कि सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष कक्षा 9वी में अध्ययनरत छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका प्रोत्साहन अंतर्गत साइकिल का वितरण किया जाता है ताकि दूरस्थ अंचल में रहने वाली बालिकाएं अपने ग्राम से विद्यालय तक की दूरी को आसानी से तय कर सके। इस योजना के संचालन के पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर बालिका हाई स्कूल हायर सेकेंडरी की दूरी के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी परन्तु सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल प्राप्त कर बालिकाएं हायर सेकेण्डरी स्कूल की पढ़ाई आसानी से पूर्ण कर लेती है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त अन्य सुविधाओं में संस्था के बालक बालिकाओं को पाठ्यपुस्तक एवं कापियों वितरण पूर्व में किया गया है।

 स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्रात्मक प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान कर अपने  छात्र परिषद में अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव किया।
 
इस प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए विद्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, मतदान पर्यवेक्षक, पीठासीन अधिकारी, मतदान एवं मतगणना अधिकारियों की नियुक्ति कर विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए मतदान करवाया गया। अंग्रेजी माध्यम में 97.91 फीसदी एवं हिंदी माध्यम में 82.85 फीसदी छात्र छात्राओं ने मतदान किया है।

हिन्दी अंग्रेजी माध्यम में अध्यक्ष पद हेतु क्रमश: 3 एवं  5 तथा सचिव पद हेतु 4 एवं 7 उम्मीदवार प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े । सभी छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साह के साथ लाईन लगाकर मतदान अधिकारी से मत पत्र प्राप्त कर पोलिंग बूथ में मताधिकार का प्रयोग कर मतपेटी में वोट डालें । मतदान उपरांत मतगणना अधिकारियों द्वारा मतों की गणना की गई। 

अंग्रेजी माध्यम में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डिंपल सेठिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वर्षा भारद्वाज से 21 वोट,  सचिव पद में आदित्य पोयाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुक्मणी सेठिया से 16 मत,  हिंदी माध्यम अध्यक्ष पद उम्मीदवार कमल कोर्राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी युवराज मानिकपुरी से 13 वोट से एवं सचिव पद उम्मीदवार नूतन कश्यप अपने  निकटतम प्रतिद्वंदी मोनिका पांडे से 16 मत अधिक प्राप्त कर निर्वाचित हुए । निर्वाचन प्रक्रिया में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने भी अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news