जशपुर

संसदीय सचिव मिंज ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
16-Aug-2023 3:54 PM
संसदीय सचिव मिंज ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

53 शहीद जवानों के परिजनों को शॉल- श्रीफल देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 अगस्त।
जिला मुख्यालय जशपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 13 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। 

परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर डीएसपी भानु प्रताप चंद्राकर ने किया। टू.आई.सी का दायित्व अखिलेश सिंह ने निभाया। साथ ही उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सी.ए.एफ, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी, सीनियर, एन.सी.सी. जूनियर, एनएसएस बालक एवं बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर बालिका, जशपुरांचल बालक, बैंड दल एवं स्काउट गाइड टुकडिय़ां स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड किया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री मिंज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही नगर के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम, शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला, महावीर दिगम्बर जैन विद्यालय, संत सेवियर स्कूल, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला, जशपुरांचल स्कूल, शासकीय नवीन आदर्श स्कूल तथा हॉली क्रास हायरसेकेण्डरी स्कूल घोलेंग की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। 

अफसर-कर्मचारियों का सम्मान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग के 14 कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के 12 कर्मचारियों, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 03, जिला शिक्षा अधिकारी के 41, वन विभाग के 6, जिला कार्यालय के 09, तहसील कार्यालय जशपुर के 03, महिला बाल विकास विभाग के 04, रेशम विभाग के 08, छ.ग. ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण के 02, मछली पालन विभाग के 02, खाद्य विभाग के 04, साहित्य क्षेत्र 01, खेल विभाग के 17, पशु विभाग के 08, जिला नगर सेनानी के 11,  जनपद पंचायत जशपुर के 03, जनपद पंचायत कांसाबेल के 01, जनपद पंचायत कुनकुरी के 04, जनपद पंचायत बगीचा के 03, जनपद पंचायत दुलदुला 03, उद्यान विभाग के 04, कृषि विभाग 01, क्रेड़ा विभाग के 02 तथा अपेक्स बैंक के 01 सहित लगभग 167 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शहीद के परिजनों का सम्मान
 यू.डी. मिंज एवं जशपुर विधायक विनय भगत ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 53 वीर शहीद जवानों के परिजनों को शॉल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

संसदीय सचिव मिंज ने कहा कि शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हम सबके लिए भावुक क्षण होता है। हमारे जवानों ने अपने परिवार की चिंता किए बिना देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें हमारे वीर जवानों की शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहित पूरा प्रशासन सदैव आपके साथ है।

कार्यक्रम में जशपुर विधायक विनय भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्यय, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, आर.पी.चौहान, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मो. एम.जेड.यू. सिद्दीकी, डी. आर. राठिया एवं जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news