जशपुर

प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, झारखंड से एक बंदी
21-Aug-2023 7:54 PM
प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, झारखंड से एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 अगस्त।
प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी ट्रक में धान के बोरी के बीच छुपाकर कफ सिरप को बेचने झारखंड से छत्तीसगढ़ ले जा रहा था। आरोपी के कब्जे से 600 नग कफ सिरप शीशी और ट्रक जब्त पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 18 अगस्त को मुखबिर से चौकी दोकड़ा को सूचना मिली कि वाहन क्र. जेएच 01 एफडी 1388 जो रांची की तरफ से पत्थलगांव की ओर धान बीच लोड कर जा रही है, उसमें कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। 

सूचना पर तत्काल चौकी दोकड़ा स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान एनएच 43 बन्दरचुआ जुमईकेला मोड़ के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान वाहन क्रमांक जेएच 01 एफडी 1388 रांची तरफ से आया, जिसे रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान धान बीज की बोरी के बीच छुपा कर रखे 5 कार्टून में  कफ सिरप कीमती एक लाख दो हजार रुपये को जब्त किया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया। आरोपी मो. तुफेज अंसारी (30) गुटगांव, थाना इटकी जिला रांची(झारखंड) को 19 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।          

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news