जशपुर

छात्राओं को मिली साइकिल, सीएम को कहा-धन्यवाद कका
21-Aug-2023 8:00 PM
छात्राओं को मिली साइकिल, सीएम को कहा-धन्यवाद कका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 अगस्त। मनोरा शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम मनोरा की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमीं की तिरासी छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए धन्यवाद कका कहा।

साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने जाने में सहुलियत होगी तथा पढ़ाई के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। ग्राम खोंगा से आने वाले छात्रा अंजली, नेहा ,मोनिका ने बताया कि साइकिल मिलने से प्रतिदिन बस से आने में जो किराया लगता था उसकी बचत होगी। और समय से विद्यालय और विद्यालय से घर पहुंच पाएंगे।

 पालक रामदीन, विमल, बिरसु राम ने कहा कि अब हमारे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी नहीं होगी और प्रति दिन बस या ऑटो से आने जाने की किराया भी बचत होगी। इसके लिए शासन को आभार जताया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर बी निराला, संशोधन मिंज, एम पी एक्का, शिवचरण भगत, नूतन साहू, सुमित लाल, विकास प्रधान, सत्यम मांझी, मनीष कुंज, दिनेश पटेल, जगनारायण बैरागी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, रामप्रसाद जायसवाल, आशुतोष शर्मा, एम बंजारे, मधुबाला कैथवास साथ ही अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news