जशपुर

एडवेंचर कैंप, स्काउट-गाइड के 4 बच्चे गोवा रवाना
22-Aug-2023 8:31 PM
एडवेंचर कैंप, स्काउट-गाइड के 4 बच्चे गोवा रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 अगस्त।
निर्मल नेचर कैम्पसाइट गोवा भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजि पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन गोवा में राज्य सचिव  कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में 22 से 26 अगस्त तक  किया जा रहा है, जिसमें जशपुर जिले के शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह विकासखण्ड कुनकुरी के दो स्काउट्स  नवनीत मिंज और रोबिन टोप्पो, दो गाइड्स रितिका तिग्गा और सोनम मिंज जो पचमढ़ी पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में सम्मिलित हुए स्काउट गाइड का चयन निर्मल नेचर कैम्पसाइट गोवा के लिए हुआ है। 

चारो प्रतिभागी  राज्य  की टीम के साथ साहसिक गतिविधि  रस्सियों के सहारे पर्वतों पर चढऩा, पेड़ों पर चढऩा, राइफल शूटिंग, घुड़सवारी, नौकायान, तीरंदाजी, रॉक क्लाइंबिंग, राशियों पर चलना, उस पर झूलना, दुर्गम पहाड़ों के बीच चलना आदि गतिविधियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और अन्य राज्यों के संस्कृति की जानकारी प्राप्त करेंगे। 

इसके अलावा अनेक स्थल का भ्रमण कर प्राकृतकि, सांस्कृतिक, पौराणिक धरोहरों की जानकारी लेंगे। संभागीय दल  प्रभारी त्रिभुवन शर्मा एवं जेरमीना एक्का के नेतृत्व में स्काउट गाइड इस शिविर में  हिस्सा  लेंगे। जिले के स्काउटस, गाइड्स  को जिला मुख्य आयुक्त  हरिप्रसाद साय,  जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन जिला आयुक्त स्काउट नरेन्द्र कुमार सिन्हा,  सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन सरोज खलखो ने मंगलमय यात्रा  की हर्दिक शुभकामनाएं देते हुए शिविर के लिए रवाना किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news